उत्तर प्रदेश

In Bidhnu, Kanpur, the wife had committed murder due to illicit relations with her brother-in-law. Due to illicit relations with her brother-in-law, Dinesh Awasthi’s wife and brother had committed murder in Khersa village of Bidhnu, Kanpur. Police station Bidhnu. | अवैध संबंध में पत्नी और भाई ने किया था मर्डर: पति ने देवर के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा तो चाकू से गोदकर की हत्या फिर तालाब में हाथ-पैर बांधकर फेंका शव – Kanpur News

पुलिस हिरासत में हत्यारोपी मृतक की पत्नी पूनम उर्फ गुड़िया और भाई मनोज अवस्थी।

कानपुर के बिधनू में अवैध संबंधों के चलते छह महीने पहले हुए मर्डर का डीसीपी साउथ ने रविवार को खुलासा कर दिया। डीसीपी साउथ ने बताया कि देवर से अवैध संबंधों के चलते महिला ने अपने देवर के साथ मिलकर जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया था। दोनों बागेश्वर धाम आश्

.

शव मिलते ही गांव छोड़कर भाग निकले थे पत्नी और भाई

डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने जघन्य हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि मूलरूप से लखीमपुर निवासी दिनेश अवस्थी (45) बिधनू के खेरसा गांव में परिवार के साथ रहते थे। घर में पत्नी पूनम उर्फ गुड़िया और दो भाई दिनेश अवस्थी और अशनी भी रहते थे। एक साल पहले ही सीतापुर निवासी पूनम से दिनेश ने प्रेम विवाह किया था। लेकिन पूनम का साथ में रहने वाले देवर मनोज अवस्थी से अवैध संबंध हो गए।

दिनेश ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इसके बाद से घर में कलह मची हुई थी। 24 अप्रैल 2024 की रात को पूनम ने अपने देवर मनोज के साथ पति के हत्या की साजिश रची। इसके बाद देर रात चाकू से पति दिनेश अवस्थी की नृशंस हत्या कर दी। मर्डर के बाद दिनेश का शव का हाथ–पैर बांधकर गांव के एक तालाब में फेंक दिया था। 26 अप्रैल को जब शव तालाब में उतराया तो मनोज फिर उसे दबाने की कोशिश कर रहा था।

तालाब में मिला था मृतक दिनेश अवस्थी का शव।

इस दौरान गांव के लोगों ने देख लिया और पुलिस काे सूचना दी। पुलिस ने शव को बरामद करने के बाद मामले की जांच शुरू की। शव मिलने के बाद मनोज और पूनम उर्फ गुड़िया गांव छोड़कर भाग निकले थे। मृतक के छोटे भाई अशनी ने बिधनू में अपनी भाभी पूनम और भाई मनोज पर हत्या का शक जताते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी।

बागेश्वर धाम से पुलिस ने किया अरेस्ट

इसके बाद से पुलिस हत्यारोपी पत्नी और भाई की तलाश में लगी थी, लखीमपुर खीरी और सीतापुर समेत कई ठिकानों पर दबिश दी लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इस बीच मनोज और गुड़िया का मोबाइल ऑन हुआ और एमपी में लोकेशन मिली। पुलिस ने एमपी के बागेश्वर धाम आश्रम में दबिश देकर दोनों को अरेस्ट कर लिया। हत्याकांड के बाद दोनों बागेश्वर धाम आश्रम में सेवदार बनकर छिपे हुए थे। बिधनू पुलिस ने दोनों को अरेस्ट करने के बाद जेल भेज दिया।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button