Tribal Pride Day will be celebrated on 15 November in Balrampur | बलरामपुर में 15 नवंबर मनाया जाएगा जनजातीय गौरव दिवस: 12 थारू बहुल ग्राम पंचायतों में चौपाल और प्रशिक्षण का आयोजन – Balrampur News

बलरामपुर में 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस मनाने की तैयारी जोरों पर है। इस कार्यक्रम के तहत प्रशासन 12 थारू बहुल ग्राम पंचायतों में विशेष चौपालें और प्रशिक्षण आयोजित करेगा। जनजातीय समुदाय को वनक्षेत्र अधिकार अधिनियम, पंचायत विकास सूचकांक और सतत विकास
.
कार्यक्रम आयोजन के लिए पंचायती राज विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रत्येक ग्राम पंचायत को कार्यक्रम की व्यवस्था के लिए 10,000 रुपए का बजट शासन से आवंटित किया गया है। कुल मिलाकर 1,20,000 रुपये का बजट इन सभाओं के लिए उपलब्ध होगा। इन सभाओं का संचालन पंचायती राज विभाग के डीपीएम संदीप कश्यप के मार्गदर्शन में किया जाएगा। जिन्हें मास्टर ट्रेनर के रूप में नियुक्त किया गया है।
बलरामपुर के गैसड़ी और पचपेड़वा ब्लॉक की जिन 12 ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम होंगे। उनमें नेवलगढ़, बेतहनिया कन्हईडीह, मुतेहरा, रजडेरवा थारू, विशुनपुर विश्राम, भगवानपुर कोडर, भुसहर ऊंचवा, भुसहर पुरई, चंदनपुर, कोहरगड्डी, सेमरहवा और इमिलिया कोडर शामिल हैं। इन पंचायतों में जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर होने वाली सभाओं में जनजातीय समुदाय के लोगों को विभिन्न अधिकारों और विकास योजनाओं के प्रति जागरूक करने का उद्देश्य है। ताकि वे इन अधिकारों का लाभ उठा सकें और समुदाय का समग्र विकास हो सके।