Complete resolution day in all four tehsils of Amethi | अमेठी की चारों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस: DM ने की अध्यक्षता, 57 शिकायतें मिलीं, सिर्फ 6 का हुआ निस्तारण – Amethi District News

शासन के निर्देश पर जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से सोमवार को अमेठी की चारों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीएम निशा अनंत की अध्यक्षता में तहसील अमेठी में कार्यक्रम का संचालन हुआ।
.
डीएम ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने शिकायतकर्ताओं की समस्याएं सुनने के बाद अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी शिकायत को लंबित न रखा जाए। वे अपने-अपने कार्यालय में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक जन समस्याओं को सुनें। उन्होंने कहा कि शिकायतों का गंभीरता से निस्तारण होना चाहिए और इसे गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को एसपी अनूप कुमार सिंह ने सुना और संबंधित थानाध्यक्षों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंशुमान सिंह, उपजिलाधिकारी अमेठी आशीष सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी अमेठी, तहसीलदार अमेठी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
शिकायतों का संक्षिप्त विवरण
- तहसील अमेठी में आज कुल 22 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 3 का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
- तहसील तिलोई में 11 शिकायतें आईं।
- तहसील मुसाफिरखाना में 12 शिकायतें प्राप्त हुईं।
- तहसील गौरीगंज में 11 शिकायतें आईं, जिनमें से 3 का निस्तारण किया गया।
बाकी बची शिकायतों के निस्तारण के लिए पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीमें मौके पर भेजी गई हैं।