उत्तर प्रदेश

Demonstration by lawyers in Hardoi | हरदोई में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन: न्यायिक कार्य से रहे विरत, गाजियाबाद की घटना को लेकर जताई नाराजगी – Hardoi News

हरदोई में आज अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यों से विरत रहकर प्रदर्शन किया। यूपी बार काउंसिल के आवाहन के बाद हुई आम सभा की बैठक में हड़ताल और प्रदर्शन का फैसला लिया था। गाजियाबाद में अधिवक्ता के साथ हुई बदसुलूकी को लेकर अधिवक्ताओं ने मुख्य न्यायाधीश लखनऊ

.

हरदोई बार एसोसिएशन के मीटिंग हाल में यूपी बार काउंसिल के प्रस्ताव पर आज बैठक की गई। इस बैठक के दौरान अधिवक्ताओं ने संगीन इल्जाम लगाए हैं। अधिवक्ताओं ने कहा कि उनको तीन तरफ से प्रताड़ित करने का काम न्यायालयों की तरफ से किया जा रहा है। अधिवक्ताओं को किसी भी प्रकार से अपना पक्ष रखने अपनी बात कहने का अधिकार नहीं रखने दिया जाता है।

पुलिसकर्मी हो बर्खास्त

गाजियाबाद में हुई अधिवक्ता और जनपद न्यायाधीश के बीच झड़प को लेकर उन्होंने कहा कि जनपद न्यायाधीश तथा वहां संलिप्त सभी पुलिस अधिकारियों की तत्काल प्रभाव से सेवा से बरखास्तगी की जाए और घायल अधिवक्ताओं को अविलंब क्षतिपूर्ति दी जाए। उच्च न्यायालय को इस मामले को लेकर ठोस कदम उठाने चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटना न हो।

अध्यक्ष के डी शुक्ला और महामंत्री महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि भरी संख्या में अधिवक्ताओं ने कोर्ट परिसर होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां उन्होंने मुख्य न्यायाधीश और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया है। इस दौरान भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button