up, prayagraj, Online trading class, cheated of Rs 3.60 lakh | ट्रेडिंग की क्लास के नाम पर ठगे 3.60 लाख: प्रयागराज में वाट्सएप पर मैसेज भेजकर फंसाया, एडमिन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज – Prayagraj (Allahabad) News

प्रयागराज में ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। साइबर शातिरों ने कैंट के रहने वाले राजेश सोलंकी को ट्रेड मार्केट में इन्वेस्ट के नाम पर 3.60 लाख की चपत लगा दी। राजेश सोलंकी ने कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
.
उनका कहना है कि उनके वॉट्सऐप पर मैसेज कर बताया गया कि ऑनलाइन ट्रेडिंग के लिए क्लास है। इसमें कोई खर्च नहीं आए। इसके बाद क्लास ज्वाइन कराई गई। मुनाफे के बारे में बताया गया।
क्लास में कई वेबसाइट, एप के बारे में जानकारी दी गई। बताया गया कि इस पर सर्च करें और खुद से इन्वेस्ट करें। इस बहाने से उनके खाते से 3.60 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए गए। जब राजेश ने अपने रुपए वापस मांगने की प्रक्रिया शुरू की तो सारे नंबर ब्लाक कर दिए गए।
कैंट के रहने वाले राजवीर सिंह के बेटे राजेश सोलंकी की तहरीर पर वॉट्सऐप के जरिए जतिन वर्मा एडमिन निवासी मुंबई के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।