New twist in the suicide of army jawan in Deoria | देवरिया में सेना के जवान के सुसाइड में नया मोड़: आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के डर से किया था सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस – Deoria News

देवरिया में सेना के जवान के पुत्र द्वारा कमरा बंद कर पिता की लाइसेंसी राइफल से गोली मारकर आत्महत्या करने के मामले में नया मोड़ आ गया। आपत्तिजनक वीडियो बन जाने के चलते युवक ने परेशान होकर यह कदम उठाया था। इस मामले – में वीडियो बनाने और धमकी देने वाले
.
आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के मोहरा गांव निवासी सेना के जवान पंकज उर्फ पंचम सिंह इस समय जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं। उनके नाम से लाइसेंसी रायफल है, जो घटना के समय घर पर थी। उनके छोटे बेटे आयुष उर्फ छोटू (22 वर्ष) ने 25 अक्टूबर की सुबह कमरा बंद कर पिता की रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।
चाचा चंद्रदीप सिंह ने मदनपुर पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि लार थाना क्षेत्र के देवसिया निवासी दिव्यांशु सिंह ने मेरे भतीजे आयुष का कोई आपत्तिजनक वीडियो बना लिया था और उसी के माध्यम से उसे टार्चर कर रहा था।
इससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली। आत्म हत्या करने से पहले उसने अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाकर इस बात का जिक्र किया है। तहरीर मिलने पर दिव्यांशु सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
क्या बताया थानाध्यक्ष ने थानाध्यक्ष मदनपुर इंस्पेक्टर गोरखनाथ सरोज का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद ही वीडियो का पता चल पाएगा। शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।