उत्तर प्रदेश

Martyrs remembered on Memorial Day in Deoria | देवरिया में स्मृति दिवस पर शहीदों को याद किया: पुष्पचक्र चढ़ाकर दी श्रद्धांजलि, बोले- मरकर भी अमर हो जाते हैं शहीद – Deoria News

देवरिया में पुलिस लाइन में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया।

देवरिया में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में अधिकारियों और पुलिसकर्मियों द्वारा कर्तव्य की बलि वेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। एसपी संकल्प शर्मा ने पुष्पचक्र चढ़ाकर शहीद पुलिस कर्मियों की श

.

पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जनसेवा में हर साल कर्तव्य पथ पर चलते हुए पुलिसकर्मी वीरगति को प्राप्त होते रहे हैं। पुलिस जनों के कार्य की प्रकृति ही कुछ ऐसी है कि इसमें कदम-कदम पर जोखिम और जीवन भय सन्निहित है।

अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए जनसेवा के उच्च आदर्श की प्राप्ति में मर मिटने से भी गुरेज न करने वाले ये पुलिस जन मरकर भी अमर हो जाते हैं। इनकी कीर्ति और यशो गाथा समय के साथ धूमिल नहीं होती बल्कि सदैव प्रेरणा देती रहती है।

देवरिया में पुलिस लाइन में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया।

चीनी हमले की याद में मनाया जाता है स्मृति दिवस 63 वर्ष पहले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 10 जवानों ने 21 अक्टूबर 1959 को भारत की उत्तरी सीमा लद्दाख के हिमाच्छादित जन हीन क्षेत्र में चीनी सैनिकों के कपटपूर्ण किए गए हमले को न्यूनतम संसाधनों से निष्प्रभावी कर अपने प्राणों की आहुति दी थी । इन वीर शहीद पुलिस जनों की याद में प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रुप में मनाया जाता है।

देवरिया में पुलिस लाइन में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया।

देवरिया में पुलिस लाइन में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया।

यह अधिकारी रहे मौजूद इसी क्रम में आज पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी दीपेन्द्र नाथ चौधरी, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सुनील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर संजय कुमार रेड्डी, क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर अंशुमान श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी सलेमपुर दीपक कुमार शुक्ल, क्षेत्राधिकारी भाटपाररानी शिव प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी बरहज आदित्य कुमार गौतम, प्रतिसार निरीक्षक विजय राज सिंह और उपस्थित सभी अधिकारी और पुलिसकर्मियों द्वारा शहीद पुलिसकर्मियों के सम्मान में पुष्प चक्र और श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजली दी गई।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button