उत्तर प्रदेश

A tanker full of milk overturned in Bahraich | बहराइच में दूध से भरा टैंकर पलटा: मवेशी को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा, चालक समेत दो लोग घायल – Bahraich News

बहराइच लखनऊ राज्यमार्ग पर आज सुबह बीच सड़क अचानक आए एक मवेशी को बचाने के चक्कर में दूध लेकर आ रहा एक टैंकर पलट गया। टैंकर के पलटते ही उसमें रक्खा दूध सड़क पर बिखर गया। हादसे में टैंकर को चला रहा चालक व एक अन्य घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कर

.

बहराइच लखनऊ राज्यमार्ग पर आज सुबह लखनऊ से दूध लेकर आ रहा एक टैंकर वाहन संख्या यूपी 41 बी टी 7634 धनराज पुर मोड के पास अचानक बीच सड़क मवेशी के आने से अनियंत्रित हो गया। चालक जब तक उसे नियंत्रित करता टैंकर सड़क के किनारे पलट गया, जिससे उसमें रखा दूध बीच सड़क बहने लगा।

हादसे में चालक व उसके साथ मौजूद एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया । लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पर उनका इलाज चल रहा है।

थाना प्रभारी ने बताया अनियंत्रित होने से एक दूध भरा टैंकर के पलटने की सूचना मिली थी। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button