Education Minister’s inspection regarding Deputy CM’s program | डिप्टी CM के कार्यक्रम को लेकर शिक्षा मंत्री का निरीक्षण: हरदोई में कल पहुंचेंगे केशव प्रसाद मौर्य, साथ में रहेंगे मंत्री असीम अरुण – Hardoi News

हरदोई में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण के आगमन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। सोमवार को वे यहां उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी के पति पूर्व विधायक उपेंद्र तिवारी की पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होने के ल
.
अंबेडकर मैदान में होगी श्रद्धांजलि सभा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का आगमन अंबेडकर मैदान, शाहबाद में होगा, जहां वे पूर्व विधायक उपेंद्र तिवारी को श्रद्धांजलि देंगे। रजनी तिवारी ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य केवल श्रद्धांजलि सभा में ही शामिल नहीं होंगे, बल्कि विकास संबंधी योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सरकार की योजनाओं का अधिकतम लाभ आम जनता को मिले। उन्होंने यह भी बताया कि उपमुख्यमंत्री द्वारा विधायक निधि के तहत कराए गए कार्यों का भी लोकार्पण होगा। इसके अलावा, उपमुख्यमंत्री अम्बेडकर पार्क में दिव्यांगजनों के लिए एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री के तहत वरिष्ठ नागरिकों के सहायक यंत्र एवं उपकरण वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।

इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख त्रिपुरेश मिश्रा, नगर अध्यक्ष पिंटू पांडे, सीओ अनुज कुमार, कोतवाल निर्भय कुमार मिश्रा, एसडीएम दीक्षा जोशी, सीएससी प्रभारी प्रवीण दीक्षित, नगर पालिका ईओ और कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।