उत्तर प्रदेश

Bahraich Violence Situation LIVE Video Update; Yogi Adityanath Akhilesh Yadav | | बहराइच हिंसा…घर टूटने के डर से रोई महिला: CM योगी से अपील-किसी का घर न तोड़ा जाए; STF चीफ ने CM को बताए हालात – Bahraich News

बहराइच हिंसा का आज रविवार को 8वां दिन है। ​​​​सड़कों पर आज भी सन्नाटा । जगह-जगह फोर्स तैनात है। हालांकि, अब प्रशासन एक्शन में जुट गया है।

.

राम गोपाल की हत्या में मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद के घर पर बुलडोजर चल सकता है। इसी घर में भगवा झंडा लहराने के दौरान राम गोपाल को गोली मारी गई थी। PWD की ओर से शुक्रवार रात को महराजगंज में 23 मकानों पर नोटिस चस्पा किए गए। इनमें 20 मुस्लिम और 3 हिंदुओं के मकान हैं। प्रशासन ने 3 दिन का वक्त दिया है। नोटिस का जवाब न मिलने पर बुलडोजर कार्रवाई हो सकती है।

घर पर नोटिस चिपकने के बाद एक महिला गुड़िया जायसवाल फूट-फूटकर रोने लगी। उसने कहा- हमारा घर क्यों तोड़ा जा रहा है? योगी जी अगर हिंदुओं का घर तोड़ने से नहीं रोक पा रहे हैं, तो फिर किसी का घर न तोड़ा जाए।

हालांकि, PWD ने एक बयान में कहा- महराजगंज में पहले भी अतिक्रमण हटाया गया था। दोबारा रोड किनारे अतिक्रमण हो गया। इसे हटाया जाएगा। जिन 23 घरों में नोटिस चस्पा किए गए हैं, उनमें हिंसा के आरोपियों में सिर्फ एक नाम अब्दुल हमीद का है।

इधर, जिन घरों-दुकानों में नोटिस चस्पा हुए उनमें से कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकान खाली करना शुरू कर दिया है। साथ ही कुछ लोगों ने खुद से अपना मकान भी तोड़ना शुरू कर दिया है। अफसरों का कहना है कि 2 से 3 दिन में हालात सामान्य हो जाएंगे। राहत की बात यह है कि 14 अक्टूबर के बाद आगजनी की कोई घटना नहीं हुई है।

इधर, राम गोपाल की पत्नी रोली के बाद उसके पिता कैलाश मिश्रा ने वीडियो जारी किया। उन्होंने कहा- पुलिस ने जो कार्रवाई की है, उससे संतुष्ट नहीं हूं। जैसे मेरा बेटा मारा गया, वैसे आरोपियों को मारा जाए।

13 अक्टूबर यानी रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिंसा भड़की थी। शुक्रवार को पुलिस ने 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया। अब तक कुल 89 आरोपी पकड़े जा चुके हैं।

पल-पल की अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button