Deputy CM Brajesh Pathak targeted the opposition party | डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने विपक्षी दल पर साधा निशाना: देवरिया में बोले- समाजवादी पार्टी के डीएनए में अराजकता और दंगा फसाद – Deoria News

देवरिया में विशेष कार्यक्रम में पहुंचे बृजेश पाठक।
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बहराइच की घटना पर विपक्षी दल पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के डीएनए में केवल अराजकता और दंगा फसाद है। उनको दूसरे चश्मे से देखते हैं। इस दौरान डिप्टी सीएम देवरिया में एक विशेष कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे ह
.
हम जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रहे
मीडिया से बात करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हम जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे हैं। बहराइच की घटना को शासन ने बहुत गंभीरता से लिया है। पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच चल रही है। दोषियों को कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा मिले, इसके लिए पैरवी की जा रही है। अगर किसी भी स्तर पर लापरवाही हुई है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। हमारी प्रतिबद्धता उत्तर प्रदेश की जनता के प्रति है। उत्तर प्रदेश में हर स्थिति में कानून को और मजबूत करेंगे।
कलेक्ट्रेट में अधिवक्ता भवन का लोकार्पण करते डिप्टी सीएम।
कलेक्ट्रेट कचहरी में राजेंद्र शाही अधिवक्ता भवन का लोकार्पण
इस दौरान डिप्टी सीएम देवरिया में एक विशेष कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। यहां उन्होंने कलेक्ट्रेट कचहरी स्थित राजेंद्र किशोर शाही अधिवक्ता भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की ओर से अधिवक्ताओं के लिए किए जा रहे कल्याणकारी कार्यों को गिनाया। वरिष्ठ अधिवक्ताओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता समाज का प्रहरी है। अधिवक्ता एक ऐसा समुदाय है, जो मरते दम तक अपने मुवक्किल की रक्षा करता है। इस दौरान अधिवक्ता भवन के लोकार्पण के दौरान कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, ग्राम्य विकास राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम, भाटपार रानी विधायक सभा कुंवर कुशवाहा, जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, एसपी संकल्प शर्मा मौजूद रहे।