Bhakiyu Kisan Sabha demonstrated in the Collectorate | भाकियू किसान सभा ने कलेक्ट्रट में किया प्रदर्शन: भाकियू नेता बोले- 600 रुपये प्रति कुंतल किया जाए गन्ना मूल्य, खाद की कालाबाजारी पर लगे रोक – Ghaziabad News

कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते भाकियू नेता।
मोदीनगर में गन्ना मूल्य 600 रुपए प्रति कुंतल घोषित करने व डीएपी की कालाबाजारी रोकने को लेकर भाकियू किसान सभा ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर जमकर हंगामा किया। उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एडीएम को दिया।
.
भाकियू किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतेन्द्र त्यागी व जिला अध्यक्ष अरुण कसाना के नेतृत्व में सैकड़ों किसान एकत्र होकर जिला गाजियाबाद के जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे। यहां जमकर हंगामा किया। किसानों की मांग थी कि गन्ना सत्र शुरू होने से पहले 600 प्रति कुंतल गन्ना का मूल्य किया जाए। इसके साथ ही डीएपी की कालाबाजारी बंद हो।
भाकियू किसान सभा ने किया प्रदर्शन।
गन्ना भुगतान नहीं हुआ, दीपावाली आने वाली है
पदाधिकारियों ने अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एडीएम को दिया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्वतंत्र त्यागी ने कहा की दीपावली का पर्व आने वाला है, लेकिन अभी तक गन्ना भुगतान नहीं हुआ है। इसके अलावा शादी का सीजन आने वाला है। भुगतान न होने पर किसानों की बेटियों की शादियां तक रुक जाएंगी।
उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द मांग पूरी नहीं की गई तो किसान सड़कों पर उतरकर आंदोलने करने को मजबूर हो जाएंगे। इस मौके पर इस मौके पर हैप्पी त्यागी,गौरव,सत्यप्रकाश त्यागी,अमित गोस्वामी,ताहिर हबीब,चेतन कसाना,महावीर शर्मा,खड़क सिंह सहित सैकडों किसान मौजूद थे।