Manager of real estate company cheated in Lucknow | लखनऊ में रियल एस्टेट कंपनी के मैनेजर ने की ठगी: किराएदारों और ग्राहक के हड़पे 2 करोड़, किराया लेकर सभी को दस्तावेज में बनाया डिफॉल्टर – Lucknow News

लखनऊ में रियल एस्टेट कंपनी आरिफ इंडस्ट्रीज कंपनी के मैनेजर ने 2 करोड़ की ठगी की। कंपनी के निदेशक ने महानगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि किराएदारों से पैसा लेने के बावजूद उनको डिफॉल्टर दिखा दिया। फर्जी साइन बनाकर कई सालों से ठगी कर रह
.
मेट्रो सिटी के रहने वाले अनिल कुमार तेजपाल की आरिफ इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड नाम से रियल एस्टेट कंपनी है। कंपनी में केशव नगर के रहने वाले मनोज सेठ अक्टूबर 2017 से मैनेजर के पद पर तैनात थे। अनिल के मेट्रो सिटी में कई फ्लैट हैं। जिसे एक ग्राहक को दिखाने के लिए कंपनी के कर्मचारी को भेजा तो मालूम हुई वहां कुछ लोग रह रहे हैं। जानकारी की तो पता चला कि मैनेजर ने बिना बताए दो महीने पहले किराए पर दिया है। इसके बाद उन्होंने अन्य फ्लैट की जानकारी कराई तो फर्जीवाड़े का खुलासा हो गया।
किराया लेने के बाद भी दिखाया डिफॉल्टर
जांच के लिए कंपनी ने सभी किराएदारों को कॉल और नोटिस भेजकर जानकारी जुटाई। तब मालूम हुआ कि मनोज सेठ ने किराया नकद में लिया है। अगर खाते में आया तो अपने एकाउंट में लिया। सारा पैसा अपने पास रखकर कागजों में किराएदारों को डिफॉल्टर दिखा दिया। किराएदार मो. आरिज व उनकी पत्नी से लंबे समय से 1.66 लाख किराया बाकी होने की बात तो पता चला कि कोई बैलेंस नहीं है। इसके अलावा मनोज ने उनसे कंपनी के नाम पर बिना तारीख के 85 लाख के दो चेक भी लिए थे।
निदेशक अनिल ने पीड़ित दंपति और मैनेजर मनोज सेठ को बुलाया। तो वो घबरा गया फिर कागजों की जांच की गई तो पता चला कि दंपत्ति और कंपनी के बीच हुआ लीव एंड लाइसेंस एग्रीमेंट भी फर्जी है। मनोज ने फर्जी साइन बनाकर 11 चेक भी लगाए थे। कंपनी के निदेशक ने मैनेजर के खिलाफ 2 करोड़ से ज्यादा की ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है।