उत्तर प्रदेश

A child died after being crushed under the DJ sound | डीजे साउंड के नीचे दबने से बच्चे की मौत: चार गंभीर घायल, रिश्ता होने की चल रही थी दावत, सभी लोग कर रहे थे डांस – Sambhal News

संभल में चार बच्चों पर डीजे साउंड गिर गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक बच्चे की इलाज के दौरान अलीगढ़ में मौत हो गई। बच्चे की मौत से उसके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि बाकी तीन घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

.

यह घटना जनपद संभल की तहसील गुन्नौर के थाना जुनावई क्षेत्र के गांव रघुपुर नगला में हुई। शनिवार रात करीब 11 बजे गांव के चंद्रकेश के बेटे के शादी के प्रोग्राम में डीजे लगा हुआ था और लोग उस पर डांस कर रहे थे। तभी अचानक डीजे साउंड पांच-छह बच्चों पर गिर गया, जिसमें चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

बच्चे के सिर में चोट लगी थी

घायल बच्चों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत देखकर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। एक बच्चे को अलीगढ़ अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन उसने वहां दम तोड़ दिया।

मृत बच्चे का नाम नीरज (6 साल) था। जबकि घायल बच्चों के नाम अमित कुमार (8 साल), विकास (10 साल) और प्रदीप (8 साल) हैं। अमित का हाथ तीन जगह से टूट गया है, विकास के सिर में चोट लगी है और प्रदीप के पैर में चोट आई है।

बच्चों ने बताया कि वे डीजे के पास खड़े थे, तभी जमीन धसकने से डीजे उनके ऊपर गिर गया। मृत बच्चे के पिता ने बताया कि उनके बच्चे के सिर में चोट लगी थी और उसकी मौत से परिवार बहुत दुखी है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button