Inter-state gang of thieves busted in Hapur, 2 arrested | हापुड़ में अंतरराज्यीय चोर गिरोह का खुलासा, 2 गिरफ्तार: मोबाइल टावरों के महंगे उपकरण चुराते थे, कार समेत अन्य सामान बरामद – Hapur News

हापुड़ कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने चौकी नंगौला के पास से मोबाइल टावरों के महंगे उपकरण की चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से एक कार, दो चाकू, तीन मोबाइल, 2400 रुपए, पांच टावर की बैट्री, एक आरआरयू डिवाइस औ
.
कोतवाली प्रभारी मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस टीम क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। सूचना मिली कि मोबाइल टावरों के उपकरण को चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के शातिर सदस्य कार से हापुड़ की तरफ आ रहे हैं। उन्होंने मामले की सूचना एसओजी की टीम को दी। जिसके बाद नगर कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने नंगौला चौकी के पास चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस को संदिग्ध कार आती दिखाई दी। रुकने का इशारा करने पर आरोपियों ने फरार होने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार लिया।
मोबाइल टावर से चोरी सामान बरामद कार की छानबीन में मोबाइल टावरों से चोरी किया गया सामान बरामद हुआ। छानबीन में पता चला कि 17 सितंबर की रात चमरी स्थित एयरटेल कंपनी के मोबाइल टावर से चोरी की थी। 14 अगस्त को जिला बुलंदशहर के न्यू गुलावठी स्थित मोबाइल टावर से चोरी की थी। गिरोह के सदस्य मोबाइल टावरों से चोरी किए सामान दिल्ली के मुस्तफाबाद के गुलजार और दीनू को बेचते थे। गिरोह के फरार सदस्यों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आरोपी दिल्ली के थाना नंदनगरी क्षेत्र के सुंदरनगरी कालोनी का दिलशाद और जिला गौतमबुद्धनगर के गांव असगरपुर का इकबाल है। गिरोह के सदस्य दिल्ली एनसीआर और प्रदेश के विभिन्न जिलों में मोबाइल टावरों से महंगे उपकरण चोरी कर चुके हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।