People created ruckus over laying of cable in Lucknow | लखनऊ में केबल बिछाने को लेकर लोगों का हंगामा: इंजीनियर और बिजलीकर्मियों के साथ स्थानीय लोगों की हुई झड़प, बिना काम के लौटी टीम – Lucknow News

लखनऊ के राजेन्द्र नगर इलाके में मंगलवार को अंडरग्राउंड केबल बिछाने को लेकर स्थानीय लोगों ने हंगामा किया। जूनियर इंजीनियर और बिजलीकर्मियों और बिजलीकर्मियों से इलाकाई लोगों की झड़प हो गई। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके से पुलिस दोनों पक्षों को सम
.
बता दें लेसा के यूपीआईएल उपकेंद्र के अंतर्गत राजेन्द्र नगर के मक्कड़ नर्सिंग होम के पास मंगलवार को 440 केवी अंडरग्राउंड केबल डाली जा रही थी। इस दौरान इलाके में रहने वाले हनुमान प्रसाद मिश्रा अपने साथ करीब 40-50 लोग लेकर आ गए। सभी लोग नगर निगम के बगैर अनुमति के सड़क खोदने का आरोप लगाते हुए केबल बिछाने का काम रूकवा दिया।
काम रुकने के बाद बिजलीकर्मियों ने जूनियर इंजीनियर को सूचना दी। मौके पर जूनियर इंजीनियर पहुंचे तो दोनों पक्षों में नोकझोंक शुरू हो गई। हंगामा बढ़ता देख किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके से पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनी और हंगामा शांत कराया। हालांकि बिलजीकर्मियों को बिना काम किए वापस लौटना पड़ा।