उत्तर प्रदेश

A young man who had come to his in-laws’ house was shot and injured | ससुराल आए युवक को मारी गोली, घायल: पत्नी से युवक का चल रहा था विवाद, घायल के भाई ने साले पर लगाया हमला करने का अरोप – Aligarh News

जेएन मेडिकल कालेज के बाहर मौजूद घायल का भाई और उसके परिवार के लोग

अलीगढ़ के गोधा थाना क्षेत्र के गांव भूड़ नगरिया में शुक्रवार को ससुराल आए युवक को कुछ हमलावरों ने गोली मार दी। युवक अपनी नाराज पत्नी को मनाने ससुराल आया था और गांव से बाहर घूमने निकला था। इसी दौरान हमलावरों ने उसे गोली मारी और फरार हो गए। गोली युवक के

.

घटना की जानकारी मिलने के बाद उसके भाई ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंचा। घटना की जानकारी मिलने पर गोधा थाना प्रभारी सरिता द्विवेदी और सीओ अतरौली सर्जना सिंह मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल इलाज के लिए सीएचसी अतरौली भेजा। जहां से प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे जेएन मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुर्इ है।

दो महीने से चल रहा था पत्नी से विवाद

अतरौली थाना क्षेत्र के गांव कल्याणपुर निवासी बबलू पुत्र कुंवरपाल की शादी चार साल पहले गोधा थाना क्षेत्र के गांव भूड़ नगरिया निवासी शकुंतला से हुई थी। जिसके बाद दोनों का एक बेटा भी है। बबलू वर्तमान में नोएडा में एक फैक्ट्री में काम करता है और बीते दिनों उसका पत्नी से विवाद हो गया था।

विवाद होने के कारण उसकी पत्नी पिछले दो महीने से अपनी मायके में रह रही थी और बबलू गुरुवार को अपनी पत्नी को लेने अलीगढ़ आया था। जिसके बाद वह पत्नी के कहने पर अलीगढ़ ही रुक गया था। शुक्रवार को जब वह घर के बाहर टहलने के लिए निकला था तो उसे अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी, जिसके कारण वह घायल हो गया।

गोली घायल के पेट में लगी है। जिसके कारण उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

भाई ने साले पर हमला करने का आरोप

घटना के बाद घायल का भाई मुकेश कुमार मौके पर पहुंच गया और उसने अपने भाई के ससुराल जनों पर हमला करने का अरोप लगाया। पीड़ित भाई का कहना था कि उसकी भाभी के भाई और पिता ने उसके भाई को कुछ दिन पहले ही धमकी दी थी। उसके भाई के साले ने ही उसे गोली मारी है और मौके से फरार हो गया। उसने ससुरालियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।

पत्नी बोली, खुद ही मारी है गोली

घटना के बाद पुलिस ने जहां घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, वहीं परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी। जिसके बाद घायल की पत्नी ने पुलिस से कहा कि उसके पति ने खुद ही अपने आप को गोली मारी है। पत्नी का कहना था कि वह शुक्रवार को तमंचा लेकर आया था। इससे पहले भी जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश कर चुका है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

सीओ सर्जना सिंह ने बताया कि उन्हें युवक के गोली लगने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। उनका कहना है घायल के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पीड़िता की पत्नी ने आत्महत्या की बात बतार्इ है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। घायल के होश में आने के बाद सारी सच्चाई सामने आ जाएगी।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button