Bahraich police launched a campaign | बहराइच पुलिस ने चलाया अभियान: 68 वांछित और वारंटी गिरफ्तार, अलग-अलग टीमें बनाकर कार्रवाई – Bahraich News

68 वांछित व वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस उप महानिरीक्षक देवीपाटन के निर्देश पर जिले में विभिन्न मामलों के वांछित और वारंटियों की धर पकड़ के लिए पुलिस महकमे की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 68 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
.
जिले में गुरुवार की देर रात पुलिस महकमे की ओर से अलग-अलग टीमें बनाकर विभिन्न मामलों में वांछित और काफी समय से न्यायालय में पेश न होने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान कैसरगंज सर्किल से छह, पयागपुर सर्किल से तेरह, कोतवाली नगर से दो, नानपारा सर्किल से 27, महसी से 17 और मिहिंपुरवा सर्किल तीन समेत कुल 68 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
आगे भी जारी रहेगा अभियान अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा ने बताया की देवीपाटन मंडल के डीआईजी के निर्देश पर पुलिस विभाग की ओर से जिले के सभी सर्किलों में अभियान चलाया गया है। इस दौरान पुलिस टीमों की तरफ से अलग-अलग मामलों में शामिल 68 वारंटी व वांछितों को गिरफ्तार किया गया है। आगे भी ये अभियान चलता रहेगा।