Video of Lekhpal taking bribe from farmers | लेखपाल का किसानों से घूस लेते VIDEO: एसडीएम ने किया निलंबित, किसानों से रिपोर्ट लगाने के नाम पर ले रहा था पैसा – Lalitpur News

ललितपुर जिले में बारिश से खराब हुई फसलों की रिपोर्ट लगाने के बदले किसानों से अवैध रूप से पैसे लेने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। शुक्रवार को ग्राम सुनवाहा में एक लेखपाल द्वारा किसानों से पैसे लेने का वीडियो वायरल हुआ। जिसके बाद एसडीएम महरौनी ने त
.
ग्राम सुनवाहा में बारिश के कारण उर्द, मूंग और मूंगफली की फसलें खराब हो गई हैं। किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए फसल नुकसान की रिपोर्ट जरूरी है। जिसे लेखपाल बनाता है। लेकिन तैनात लेखपाल सुरेश कुमार निरंजन किसानों से रिपोर्ट लगाने के बदले पैसे मांग रहा था।
शुक्रवार को किसानों ने इसका एक वीडियो बना लिया, जिसमें दिख रहा है कि किसान अपनी बैंक पासबुक के साथ लेखपाल को पैसे दे रहे हैं। लेखपाल पैसे को पैरों के नीचे रख रहा है। वीडियो वायरल होते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया।
तहसीलदार को सौंपी थी जांच
एसडीएम महरौनी राजबहादुर ने बताया कि वीडियो के आधार पर लेखपाल सुरेश कुमार निरंजन को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच तहसीलदार महरौनी तनवीर अहमद को सौंप दी गई है।
यह पहली घटना नहीं है, दो दिन पहले तहसील तालबेहट के ग्राम असाऊपुरा के मजरा नयाखेड़ा में भी एक लेखपाल पर किसानों से पैसे लेने का आरोप लगा था। उस मामले में भी एसडीएम तालबेहट ने लेखपाल को निलंबित कर जांच तहसीलदार को सौंपी थी।