उत्तर प्रदेश

‘Success comes from knowledge, hard work and attitude’ | ‘नॉलेज, हार्डवर्क, एटीट्यूड से मिलती है सफलता’: पूर्वांचल विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ ,बोले प्रोफेसर राजेश शर्मा – Jaunpur News

जौनपुर के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. वंदना सिंह के प्रेरणा से विज्ञान संकाय और एमआरडी लाइफ साइंसेस लखनऊ द्वारा तीन दिवसीय कार्यशाला (26 से 28 सितम्बर) का शुभारंभ हुआ।

.

मुख्य अतिथि प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) और विशिष्ट अतिथि संस्थान के निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार यादव रहे। प्रो. राजेंद्र सिंह ने बदलते हुए वैश्विक परिवेश में कौशल विकास और हैंड्स ऑन ट्रेनिंग में मॉलिक्यूलर बायोलॉजी के टूल्स तकनीक का महत्व बताते हुए प्रकाश डाला।

एमआरडी लाइफ साइंसेज के निदेशक मनोज वर्मा ने वर्कशॉप में होने वाले समस्त प्रैक्टिकल जैसे डीएनए आइसोलेशन, मॉलिक्यूलर क्लोनिंग, इलेक्ट्रोफोरेसिस जैसे महत्वपूर्ण तकनीक पर विस्तार से चर्चा की। विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. राजेश शर्मा ने बताया कि नॉलेज, हार्ड वर्क, स्किल एवं एटीट्यूड से ही सफलता मिलती है।

कार्यक्रम में 100 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें विश्वविद्यालय परिसर के तथा मोहम्मद हसन कॉलेज के विद्यार्थी सम्मिलित रहे। संचालन माइक्रोबायोलॉजी के HOD डॉ. एस पी तिवारी और धन्यवाद ज्ञापन बायोकेमिस्ट्री के HOD डॉ मनीष कुमार गुप्ता ने दिया। इस दौरान विज्ञान संकाय के प्रो. राम नारायण, ऋषि श्रीवास्तव, डॉ. सिपाही लाल पटेल, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. श्वेता श्रीवास्तव. डॉ. प्रतिमा श्रीवास्तव, डॉ. ईषानी भारती आदि मौजूद रहे।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button