Ghaziabad… CCTV of Madrasa Qari escaping after cutting his neck | गाजियाबाद में मदरसा टीचर की गर्दन काटकर भागने का CCTV: आरोपी छात्र 7 फीट ऊंची दीवार कूदकर भागा, पिता बोला- प्रिंसिपल ने कराया हमला – Ghaziabad News

ये मदरसे का CCTV है, जिसमें छात्र वारदात करके भाग रहा है और पीछे-पीछे गला पकड़कर घायल टीचर आ रहा है।
गाजियाबाद के भोजपुर क्षेत्र स्थित मदरसे में टीचर पर आरी से हुए हमले का CCTV सामने आ गया है। इस फुटेज में छात्र को आरी लेकर अंदर घुसते हुए और फिर हमला करके करीब 7 फीट ऊंची दीवार फांदकर भागते देखा गया है। टीचर के पिता ने इस पूरे केस में अलग ही कहानी सु
.
आरोप है कि सैलरी को लेकर टीचर और प्रिंसिपल का विवाद चल रहा है। इस विवाद में ही प्रिंसिपल और उसके भाई ने छात्र को उकसा कर हमला कराया है। फिलहाल पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
करीब 7 फीट ऊंची दीवार थी, जिसे फांदकर आरोपी छात्र भाग निकला। आरी उसने यहीं फेंक दी।
आरोपी छात्र हिरासत में, खून सनी आरी बरामद गाजियाबाद में भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव त्योड़ी सात बिसवा में मदरसा है। इसमें मेरठ के जानी क्षेत्र के गांव जौहरा निवासी आस मोहम्मद टीचर हैं। 25 सितंबर की दोपहर करीब एक बजे आस मोहम्मद पर मदरसे के ही एक छात्र ने आरी से हमला कर दिया। टीचर के गले में गंभीर चोटें आई हैं। हापुड़ के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। हालांकि डॉक्टरों ने हालत खतरे से बाहर बताई है। पुलिस ने छात्र को हिरासत में लेते हुए खून से सनी आरी बरामद कर ली है।

घायल टीचर का इलाज हापुड़ के अस्पताल में चल रहा है। गले पर गहरे जख्म हुए हैं।
शुरुआत में आई बीड़ी पीने वाली कहानी पुलिस की जांच-पड़ताल में शुरुआत में ये जानकारी सामने आई कि कक्षा-6 में पढ़ने वाला 12 साल का लड़का दो दिन पहले क्लास रूम में बीड़ी पी रहा था। उसे ऐसा करते हुए टीचर आस मोहम्मद ने देख लिया था। उन्होंने छात्र को टोका और पिटाई कर दी। दोबारा बीड़ी नहीं पीने की चेतावनी दी। छात्र इसी बात से भड़क गया और ये वारदात कर दी।

ये टीचर के पिता गुलजार हैं, जो मदरसा के प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं।
टीचर का पिता बोला- बेटे को वेतन नहीं दे रहे थे, रंजिश रखते थे अब इस घटनाक्रम में नई कहानी सामने आई है। टीचर आस मोहम्मद के पिता मोहम्मद गुलजार ने बताया- मेरे बेटे को सात-आठ महीने से वेतन नहीं मिल रहा है। इसकी शिकायत बेटे ने प्रिंसिपल मौलाना मुबीन से की तो प्रधानाचार्य उससे रंजिश रखने लगा। 25 सितंबर की दोपहर जब मदरसे में लंच था, तब मेरा बेटा अपने कमरे में जाकर आराम करने लगा।
तभी एक छात्र ने कमरे का दरवाजा खोलकर धारदार हथियार से मेरे बेटे की गर्दन पर हमला कर दिया। वो उसे मरा समझकर छोड़कर भाग गया। टीचर आस मोहम्मद के पिता मोहम्मद गुलजार का आरोप है कि इस घटना में मदरसे के प्रिंसिपल मौलाना मुबीन और उसके भाई टीचर आसिफ की संलिप्तता है।
प्रिंसिपल, भाई और छात्र पर मुकदमा दर्ज इस केस में मोदीनगर क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त ज्ञानप्रकाश राय ने बताया- 14 साल के छात्र ने अपने टीचर आस मोहम्मद को धारदार हथियार से वार करके घायल कर दिया है। उनका इलाज चल रहा है। आस मोहम्मद के पिता गुलजार ने छात्र सहित तीन व्यक्तियों के खिलाफ थाना भोजपुर पर मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें:-
योगी बोले- POK फिर जम्मू-कश्मीर का हिस्सा होने वाला है: भिखमंगा पाकिस्तान खुद को संभाल नहीं पा रहा

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को जम्मू-कश्मीर पहुंचे। उन्होंने रामगढ़ की रैली में कहा- जो लोग दुनिया में भारत के बारे में दुष्प्रचार करते थे, उसका जवाब जम्मू-कश्मीर का विधानसभा चुनाव देगा। भारी संख्या में वोटर्स मतदान कर रहे हैं। यह दिखाता है कि लोगों ने परिवार-वादी और विभाजनकारी राजनीति को तिलांजलि दे दी है। जम्मू-कश्मीर के लोग लोकतांत्रिक सरकार चाहते हैं। लोग विकास की मुख्य धारा से जुड़ाना चाहते थे। POK फिर से जम्मू-कश्मीर का हिस्सा होगा। पाकिस्तानी लोकतंत्र को बचाने के लिए मशक्कत कर रहे हैं। भिखमंगा पाकिस्तान अपने आप को संभाल नहीं पा रहा है। पढ़ें पूरी खबर…