A young man was beaten to death in Deoria | देवरिया में युवक की पीट-पीटकर हत्या: बाइक और चार पहिया वाहन क्षतिग्रस्त करने को लेकर हुआ विवाद, आरोपी फरार – Deoria News

देवरिया में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में हुई कहासुनी में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया है। युवक के बड़े भाई की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद समेत 6 लोगों के खिला
.
आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला
खुखुंदू थाना क्षेत्र के मुंडेरा बुजुर्ग गांव निवासी अखिलेश सिंह और संगम मल्ल (26) बुधवार शाम को गांव के चौराहे पर गए थे। लौटते समय गांव के अनिल पांडेय से बाइक मांगने की बात को लेकर विवाद हो गया। आसपास के लोगों ने मामला शांत करा दिया। बुधवार की रात में ही अखिलेश सिंह ने संगम मल्ल को बुलाकर चौराहे के तरफ ले गए। कुछ देर बाद ही विवाद में संगम को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया।
परिजनों ने इलाज के लिए देवरहा बाबा स्वायत्तशासी मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान मध्य रात में मौत हो गई। मौत की खबर पता चलते ही गांव में तनाव व्याप्त हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चार को लोगों को हिरासत ले लिया। तनाव को देखते हुए पुलिस गांव में लगभग चार घंटे तक जमी रही।
सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ला ने बताया्र घटना की सूचना पर मैं पहुंचा था। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। घटना के संबंध में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।