In Gorakhpur, 7th class students demanded extortion | गोरखपुर में 7वीं के स्टूडेंट्स ने मांगी रंगदारी: दोस्त से इंस्टाग्राम पर मांगे पैसे, पार्टी के लिए जुटा रहे थे पैसे – Gorakhpur News

गोरखपुर में एक स्कूल के सातवीं क्लास के स्टूडेंट्स ने अपने साथी से इंस्टाग्राम पर पैसे की मांग की, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। पीड़ित स्टूडेंट के चाचा अनिल सिंह ने जब मामले की शिकायत खोराबार थाने में दर्ज करवाई, तो पुलिस ने जांच शुरू की।
.
जांच के बाद यह सामने आया कि स्टूडेंट्स पार्टी के लिए पैसे जुटा रहे थे। इस घटना ने स्कूल और इलाके में पूरे दिन चर्चाओं का माहौल बना दिया।
फिरौती नहीं, पार्टी का प्लान बना रहे थे स्टूडेंट्स दरअसल, अनिल सिंह का भतीजा उसी स्कूल में पढ़ता है, और उसी क्लास के दो स्टूडेंट्स ने शनिवार की सुबह इंस्टाग्राम पर धमकी देकर पैसे मांगे। पहले भी ये स्टूडेंट्स इस तरह की हरकत कर चुके थे। हालांकि, पुलिस का कहना है कि ये फिरौती का मामला नहीं है। स्टूडेंट्स दरअसल पार्टी के लिए पैसे इकट्ठा कर रहे थे। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सबूतों के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
स्कूल में सोशल मीडिया के दुरुपयोग के पहले भी हुए हैं मामले
शिक्षकों की एडिट की हुई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल फरवरी 2024 में शाहपुर के एक स्कूल के मैनेजर ने शिकायत की थी कि कुछ स्टूडेंट्स ने शिक्षकों की तस्वीरें एडिट कर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी थीं। पुलिस जांच में पाया गया कि यह काम भी स्कूल के ही स्टूडेंट्स ने किया था। उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था।
पिस्टल के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो और धमकी मई 2022 में खोराबार के लालपुर टीकर इलाके में एक युवक ने पिस्टल के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो डाली थी, जिसमें उसने गांव के राम स्वरूप को जान से मारने की धमकी दी थी। साथ ही उसने परिवार की महिलाओं के बारे में भी आपत्तिजनक बातें लिखीं थीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पर सख्त कार्रवाई की थी।
इंस्टाग्राम पर कमेंट से शुरू हुआ हिंसक विवाद मई 2022 में गगहा इलाके के अवसनपार में इंस्टाग्राम पर एक टिप्पणी को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने रायफल की नोक पर दूसरे पक्ष के युवक को बंधक बनाकर पीटा। पुलिस ने इस घटना में आरोपी राहुल पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया और उसे जेल भेज दिया।
सोशल मीडिया का बढ़ता दुरुपयोग इस तरह की घटनाओं से यह साफ होता है कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग, खासकर छात्रों और युवाओं के बीच, तेजी से बढ़ रहा है। यह चिंता का विषय बनता जा रहा है, और इस पर सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है।