उत्तर प्रदेश

Traffic will remain changed in Lucknow Cantt this evening | लखनऊ कैंट में आज शाम बदला रहेगा यातायात: सूर्या खेल परिसर में है सांस्कृतिक संध्या – Lucknow News

कैंट के प्रमुख मार्गों पर शाम को रहेगा रूट डायवर्जन।

लखनऊ में सूर्या खेल परिसर में आज सशस्त्र सैन्य समारोह के चलते होने वाले सांस्कृतिक संध्या का कार्यक्रम होगा। जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत सशस्त्र बल अधिकारी भी शामिल होंगे। इसको देखते हुए आज शाम चार बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक कैंट इलाके में

.

इन रास्तों पर किया गया है रूट डायवर्जन

  • कुंवर जगदीश चौराहा की तरफ से सूर्या खेल परिसर, छप्पन चौराहा, करियप्पा चौराहा की तरफ सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा। यह यातायात लोको चौराहा अथवा जेल हाउस चौराहा अथवा फतेहअली चौराहा होते हुए जाएगा।
  • करियप्पा चौराहा की तरफ से छप्पन चौराहा, सूर्या खेल परिसर की तरफ सामान्य यातायात नहीं जाएगा। यह यातायात लालकुर्ती तिराहा, सुभानीखेड़ा चौराहा अथवा नेहरू चौराहा, अब्दुल हमीद चौराहा होते हुए जा सकेगा।
  • वाल्मीकी चौक चौराहा की तरफ से अटल रोड तिराहा की तरफ सामान्य यातायात नहीं जाएगा। यह यातायात सदर ओवरब्रिज अथवा नेहरू चौराहा होकर जा सकेगा।
  • करियप्पा चौराहा से कुंवर जगदीश चौराहा के मध्य समस्त प्रकार का यातायात प्रतिबन्धित रहेगा। वहीं जरूत पड़ने पर जेल हाउस चौराहा से कुंवर जगदीश चौराहा की तरफ यातायात भी प्रतिबन्धित किया जा सकता है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button