Theft from farmers’ tube wells in Baghpat | बागपत में किसानों के नलकूपों से हो रही चोरी: चोर हजारों का उपकरण कर रहें गायब, पुलिस जांच में जुटी – Baghpat News

बागपत में नलकूप उपकरण चोर गिरोह ने तीन किसानों के नलकूपों को निशाना बनाते हुए उनसे हजारों के उपकरण चोरी कर लिए। सुबह जब किसान अपने खेतों में काम करने के लिए पहुंचे तो उन्हें इस चोरी की घटना का पता चला। मौके पर किसान इकट्ठा हुए और पुलिस से शिकायत करते
.
पूरा मामला खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के मुबारिकपुर गांव के जंगल का है। जहां रात्रि में नलकूप उपकरण चोर गिरोह ने किसान राजेंद्र त्यागी चेतन त्यागी और शशांक के नलकूपों से हजारों के उपकरण चोरी कर लिए । सुबह जब किसान अपने जंगल में काम करने के लिए पहुंचे तो किसानों को चोरी की घटना का पता चला। मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है।

पुलिस बोली- जल्द होगा खुलासा
पीड़ित किसानों ने बताया कि लगातार नलकूपों से उपकरण चोरी हो रहे हैं। चोरों पर कोई सख्त कार्रवाई न होने से किसान लगातार नुकसान उठा रहे हैं, पीड़ित किसानों ने पुलिस से शिकायत करते हुए चोरों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है, जल्द चोरों की गिरफ्तारी की बात कह रही है। खेकड़ा कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।