BDS student consumed poison in Ghaziabad | गाजियाबाद में BDS छात्रा ने जहर खाया: मां का आरोप- बार-बार कॉल करके बेटी को चौकी पर बुला रहा था पुलिसकर्मी – Ghaziabad News

गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में बेटी के जहर खाने के बाद रोती हुई मां पूरे घटनाक्रम के बारे में बताते हुए।
गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में BDS छात्रा ने मंगलवार को जहर खा लिया। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। आरोप है कि पारिवारिक झगड़े में एक पुलिसकर्मी बार-बार कॉल करके छात्रा को पुलिस चौकी पर बुला रहा था। इससे वो डिप्रेशन में आ गई और आत्मघाती कदम उठा लिया
.
महिला का ससुरालवालों से चल रहा विवाद
मोदीनगर निवासी महिला का अपने ससुरालवालों से विवाद चल रहा है। पिछले दिनों ससुरालवालों ने महिला के खिलाफ मोदीनगर के गोविंदपुरी स्थित पिंक बूथ पर एक एप्लिकेशन दी। इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को पुलिस चौकी पर बुलाया। यहां दोनों पक्षों में समझौता हो गया, जिसके बाद वो अपने-अपने घर चले गए।
छात्रा का अस्पताल में चल रहा इलाज
महिला का कहना है कि इसके बावजूद पुलिस चौकी का एक सिपाही उनकी बेटी को लगातार कॉल कर रहा था और इस मामले में फिर से चौकी पर आने के लिए कह रहा था। इससे बेटी डिप्रेशन में आ गई और मंगलवार को जहरीला पदार्थ खाकर जान देने का प्रयास किया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल में ले गए। वहां उसका इलाज चल रहा है। जहर खाने वाली लड़की गांव कादराबाद स्थित निजी कॉलेज में BDS की छात्रा है। मां ने सीधे तौर पर पुलिसकर्मी पर लगातार कॉल करके प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
ACP बोले- पुलिसकर्मी पर आरोप निराधार
इस पूरे प्रकरण में मोदीनगर क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त ज्ञानप्रकाश राय ने बताया- महिला का पारिवारिक विवाद चल रहा है। इसलिए दोनों पक्षों को चौकी पर बुलाया गया था। पुलिसकर्मी पर लगाए गए आरोप निराधार हैं। इस पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।