The person who gave the contract to kill his wife from Saudi has been arrested | सऊदी से पत्नी की हत्या की सुपारी देने वाला अरेस्ट: मेरठ में रक्षाबंधन मनाने आया आरोपी पति, पुलिस ने धरा – Meerut News

काली टीशर्ट में आरोपी प्रवीन कुमार
मेरठ में अपनी पत्नी की हत्या की साजिश रचने के आरोपी पति प्रवीन कुमार को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने आरोपी को पल्हैड़ा चौराहे से गिरफ्तार किया। प्रवीन ने अपनी पत्नी प्रियंका की हत्या कराने की साजिश रची और हत्या के लिए सुपारी अपने ही भांजे को दी थ
.
राखी बंधवाने आया था पकड़ा गया
दरअसल प्रवीन सऊदी में रहकर ड्राइवरी करता है। इसलिए वो अब तक पुलिस की पकड़ से दूर था। 19 अगस्त को प्रवीन राखी मनाने मेरठ आया था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली पुलिस मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया।
ये हुई थी पूरी घटना
गंगानगर थाना क्षेत्र के ईशापुरम कालोनी निवासी प्रवीण कुमार (मूल निवासी टिटौड़ा खतौली मुजफ्फरनगर) पिछले कई साल से सऊदी अरब में वाहन चालक का काम करता है। उसकी पत्नी प्रियंका है। उनके दो बेटे हैं। गत 21 जुलाई को प्रियंका बड़े बेटे विनय के साथ पुरकाजी में छोटे बेटे से मिलने जा रही थी। आरोप है कि घर के पास से ही हमलावार पीछे लग गए। जब वह दुल्हैड़ा रजबहे पर पहुंची तो नकाबपोश हमलावरों ने बलकटी से वार किए। फायरिंग भी की गई, हालांकि गोली नहीं लगी।
घटना में घायल महिला और बेटे को कुछ लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया था। इस मामले में पुलिस ने हमलावर निशांत त्यागी निवासी गांव करीरा थाना शिकारपुर बुलंदशहर और राहुल निवासी बंशीपुरा दौराला को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में दोनों ने प्रियंका के पति प्रवीण कुमार द्वारा हत्या की सुपारी देने की बात कही थी। तभी से पुलिस आरोपी पति की तलाश में थी। तीन दिन पहले रक्षा बंधन पर प्रवीण सऊदी अरब से आया था। मंगलवार को वह पल्हैड़ा चौराहे पर खड़ा था, तभी पल्लवपुरम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी मुन्नेश सिंह ने बताया कि प्रवीण पत्नी पर शक करता था और फोन पर भी कई बार झगड़ा हुआ। उसे आशंका थी कि पत्नी उसकी प्रापर्टी भी न बेच दे। इसके चलते उसने सऊदी अरब में रहते हुए ही हत्या की साजिश रची और सुपारी देकर हमला कराया। वहीं, इस घटना के बाद से महिला मायके में रह रही है।