उत्तर प्रदेश

Former President of Agra Bar Association digitally arrested for 48 hours | आगरा बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष 48 घंटे डिजिटल अरेस्ट: CBI और दिल्ली क्राइम ब्रांच के भेजे लेटर; CP से की शिकायत – Agra News

आगरा में वरिष्ठ अधिवक्ता को साइबर अपराधियों ने 48 घंटे डिजिटल अरेस्ट में रखा। वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल कुमार गोयल आगरा बार एसोसिऐशन के पूर्व अध्यक्ष व महासचिव रह चुके है। अनिल गोयल ने इसकी शिकायत स्थानीय स्तर पर की है। साइबर अपराधियों ने सीबीआई का लैटर भ

.

18 अगस्त को अनिल गोयल के पास एक वीडियो कॉल आया। कहा गया कि टेलीफोन रेगुलेटरी इंडिया से रमेश वर्मा बोल रहे हैं। अनिल गोयल के आईडी से मोबाइल नंबर लिया गया है। उस नंबर से अश्लील मैसेज भेजे गए हैं। इसलिए उनका नंबर डिस्कनेक्ट किया जा रहा है। अनिल गोयल से उनके आधार की कॉपी मांगी गई, जो उन्होंने दे दी।

फोन नंबर चालू रखने के लिए एक नंबर से लिंक करने की बात कही। जहां अपनी ऑनलाइन कंप्लेंट दर्ज करा सकें। जिस नंबर पर कॉल कनेक्ट की गई, उस पर किसी सुशील कुमार गौतम से बात हुई। जिसने खुद को नेहरू प्लेस दिल्ली का बताया। उनकी ऑनलाइन कंप्लेंट दर्ज की।

वीडियो कॉल पर भी दिल्ली पुलिस का लोगो आ रहा था। फिर लगभग 1 घंटे बाद उस कथित पुलिस अधिकारी का वीडियो कॉल आया और उसने अधिवक्ता को कहा कि आपके खिलाफ तो एक मनीलॉड्रिंग का केस भी दर्ज है।

साइबर अपराधियों ने भेजा सीबीआई का लेटर

जिसमें किसी संजीव कुमार से आपके बैंक खाते में लगभग 68 लाख रुपए ट्रांसफर किए हैं। इसकी जांच भी की जा रही है। बातों ही बातों में कॉल को सीबीआई को लिंक कर दिया। जहां सीबीआई के डीसीपी ने उस कथित पुलिस अधिकारी डांट लगाते हुए कहा कि अनिल गोयल को अब तक अरेस्ट क्यों नहीं किया है।

इस बीच नई दिल्ली क्राइम ब्रांच और सीबीआई की तरफ से लेटर वॉट्सऐप पर भेजे गए। एक लेटर में मनी लॉन्ड्रिंग का केस बताया गया था। एक लेटर में लिखा था कि जांच बिल्कुल कॉन्फिडेंशियल है और अधिवक्ता इसके संबंध में किसी से चर्चा भी नहीं करेंगे। अगले 24 घंटे तक उनकी निगरानी में रहेंगे। उनको अपनी लोकेशन शेयर करनी होगी।

रक्षाबंधन पर भेजते रहे लोकेशन
18 अगस्त की बात अनिल गोयल ने अपनी लोकेशन शेयर करने के साथ ही अपने बैंक अकाउंट की डिटेल भी भेज दी। 19 अगस्त को रक्षाबंधन पर सुबह 6 बजे से अपनी लोकेशन भेजनी शुरू कर दी।

सुबह 10 बजे कॉल आया कि आपके खाते में जो पैसा है उसे अकाउंट आडिटिंग में ट्रांसफर कर दें। जिससे उसकी डिजीटल स्क्रूटनी हो सके। रक्षाबंधन के चलते पैसे ट्रांसफर नहीं हो पाए। इस पर उनसे कहा गया कि वो फिर से 24 घंटे की निगरानी में रहेंगे।

दामाद ने किया सचेत
अनिल गोयल ने अपनी परेशानी दामाद से शेयर की। दामाद ने सचेत किया। 20 अगस्त की सुबह अकाउंट से रकम ट्रांसफर करने के लिए दबाव डाला गया। इस पर अनिल गोयल ने मना कर दिया।

उन्हें धमकी दी गई कि आपको और आपकी पत्नी को आधे घंटे के अंदर ही स्थानीय पुलिस आकर अरेस्ट कर लेगी। लेकिन अनिल गोयल उनकी नहीं सुनी। इस घटना के संबंध में पुलिस कमिश्नर लिखित में शिकायत की गई है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button