उत्तर प्रदेश
CHANDAULI:डीडीयू मंडल के अन्य विभागों की फाइलें हुई तलब,अधिकारियों की अटकी हैं सांसे

CHANDAULI: चंदौली(पीडीडीयू नगर) : जहां पूर्व मध्य रेलवे के डीडीयू मंडल में विभागीय प्रमोशन में भ्रष्टाचार की जड़े खंगालने में जुटी सीबीआई लखनऊ टीम ने दूसरे विभागों में पिछले छह माह में हुए प्रमोशन की फाइलें तलब की है। इसने जरिए सीबीआई, प्रमोशन के नाम पर डीडीयू रेल मंडल में चल रहे भ्रष्टाचार की कलई खोलने के प्रयास में जुटी है। हालांकि माना जा रहा था कि सीबीआई की टीम सोमवार को लौट जाएगी लेकिन अब ऐसा नहीं है। सीबीआई अभी कुछ और दिन डीआरएम कार्यालय में डेरा जमाने के मूड में है।सीबीआई की उपस्थिति और अन्य विभागों की फाइलें तलब करने के बाद कई अधिकारियों और बाबुओं की जान पर आफत बन आई है!