Varanasi News Online admission registration will be done in the MGKVP university till 7 December | विद्यापीठ में 7 दिसम्बर तक होंगे ऑनलाइन एडमिशन रजिस्ट्रेशन: छात्रों के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन – Varanasi News

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष और स्नातकोत्तर सेकेंड, थर्ड और फोर्थ इयर में दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय ने गाइडलाइन जारी करते हुए 7 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जबकि सत्र 20
.
7 दिसम्बर रात 12 बजे तक खुली रहेगी विंडो विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ सुनीता पांडेय ने बताया- विश्वविद्यालय में स्नातक, स्नातकोत्तर, व्यावसायिक डिप्लोमा सब्जेक्ट्स और समेस्टर के छात्र/छात्राओं के दाखिले की डेट तय कर दी गई है। अब ये छात्र 7 दिसंबर रात 12 बजे तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद उनका एडमिशन सभी प्रपत्रों की जांच के बाद किया जाएगा।
इन सब्जेक्ट्स में अभी भी एडमिशन का इंतजार इसके अलावा अभी भी विश्वविद्यालय के विषम सेमस्टर के छात्रों को थर्ड, फोर्थ, पंचम और सप्तम व नवम सेमस्टर और ग्रेजुएशन सेकेंड ईयर, थर्ड और फोर्थ ईयर और एमसीए, पीजीडीसीए, एमबीए और एमम्यूज में अभी एडमिशन की डेट नहीं आयी है। कुलसचिव की मानें तो जल्द ही इन सब्जेक्ट्स की भी डेट फाइनल कर दी जाएगी।