Anna bull became a problem for people in Jalaun | जालौन में अन्ना सांड बने लोगों के लिए मुसीबत: बस स्टैंड पर सांडों के बीच लड़ाई में दो बाइक हुई क्षतिग्रस्त – Jalaun News

जालौन में सड़क पर अन्ना सांड लोगों के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं। यहां दो सांड आपस में लड़ते-लड़ते तहसील के पास बने बस स्टैंड पर जा पहुंचे। जिन्हें लड़ते देख लोगों में हड़कंप मच गया। इस दौरान सांड लड़ते-लड़ते बाइकों के पास जा पहुंचे। जहां लड़ाई के दौ
.
साड़ों के बीच हो रही लड़ाई का वीडियो सामने आया। वहीं इसकी सूचना पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को हुई। उन्होंने पालिका कर्मचारियों को पहुंचाया। लेकिन तब तक आपस में लड़ने वाले सांड अलग हो चुके थे। लेकिन नगर पालिका के कर्मचारियों ने दोनों सांडों को पकड़ कर नंदीशाला में बंद कराया।
घटना कोंच नगर के तहसील के पास बने कैलिया बस स्टैंड की है। यहां बीच रोड पर दो अन्ना सांड़ आपस में वर्चस्व को लेकर लड़ने लगे। काफी देर तक उनके बीच लड़ाई होती रही। इस बीच वहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। दो बाइक सवार साड़ों की लड़ाई की चपेट में आ गए। जिसके चलते एक बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उनकी लड़ाई देखते हुए लोग दहशत में बने रहे।

बता दे कि अन्ना जानवरों से निजात दिलाने के लिए सरकार ने गौशाला और नंदीशाला का निर्माण कराया है, जिससे किसी भी व्यक्ति को इन अन्ना मवेशियों से समस्या न हो, मगर आए दिन अन्ना साड़ों के बीच सड़क पर लड़ाई देखने को मिलती है। कोंच नगर में कैलिया बस स्टैंड के बीच हुई दो साड़ों की लड़ाई से दो बाइक सवार राजू और महेन्द्र आ गए। जिसमें महेन्द्र की बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। लावारिस पशु आतंक का सबब बन गए हैं। अक्सर यह यातायात को बाधित करने के साथ ही हादसों की वजह बन रहे हैं।