उत्तर प्रदेश
A young man died due to spitting paan | पान थूकने के चक्कर युवक की मौत: पूर्वांचल एक्सप्रेस पर हुआ हादसा, दरवाजे खोलते वक्त बिगड़ा संतुलन – Lucknow News
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर शनिवार को उत्तर प्रदेश रोडवेज की चलती बस से 45 साल के यात्री की गिरकर मौत हो गई। युवक चलती बस का दरवाज़ा खोलकर पान थूक रहा था। तभी असंतुलित होकर नीचे गिर गया।घटना शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे एक्सप्रेसवे के 93 किलोमीटर के माइलस
.
इसके बाद उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीईआईडीए) के अधिकारियों को सूचित किया गया। बल्दीराय के स्टेशन हाउस ऑफिसर धीरज कुमार ने कहा कि यूपीईआईडीए कर्मियों ने पीड़ित को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन वहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान लखनऊ के चिनहट इलाके के निवासी राम जियावन के रूप में हुई है। घटना के वक्त पत्नी सावित्री भी बस में थी। बस को आगे की जांच के लिए पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।