उत्तर प्रदेश

A thief stole from a farmer’s house in Amroha | अमरोहा में चोर ने किसान के घर में की चोरी: नकदी व जेवरात लेकर फरार, ऊपर के कमरों में सो रहा था परिवार – Amroha News

अमरोहा के नौगावां सादात थाना इलाके में बीती देर रात चोरों ने एक किसान के घर को निशाना बनाया। चोर घर की दीवार में बाहर की तरफ लगे जनरेटर के अल्टीनेटर को हटाकर अंदर दाखिल हुए और चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर यहां से लाखों रुपए कीमत के सोने चांदी के आ

.

सुबह परिवार जागा तो मामले की जानकारी हुई। घटना के बाद पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। फिलहाल पुलिस चोरी की घटना का जल्द खुलासा करने का दावा कर रही है।

दरअसल यह पूरा मामला नौगावां सादात थाना इलाके के गांव आलमपुर कैंच का है। गांव में किसान मोहम्मद उस्मान का परिवार रहता है। शनिवार की रात करीब नौ बजे परिवार के सभी लोग ऊपर के कमरों में सोए हुए थे। पीड़ित के मुताबिक बीती देर रात किसी समय चोर घर की दीवार में लगे जनरेटर के अल्टीनेटर को हटाकर घर में दाखिल हुए। चोरी की घटना की अंजाम दिया। रविवार सुबह जब परिवार के लोग सो कर उठे तो घर के कमरों का सामान बिखरा पड़ा था। सैफ अलमारी का सामना फर्श पर पड़ा था। ताले टूटे हुए थे। देखा कि चोर घर में रखे सोने चांदी के सभी आभूषण और 39 हजार रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए हैं।

जिसके बाद पीड़ित किसान ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल की बारीकी से जांच पड़ताल की। पता चला कि चोर जंगल के रास्ते से भागे है। उधर इस मामले में थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button