उत्तर प्रदेश

Two accused arrested in LUCC company fraud case | एलयूसीसी कंपनी फ्रॉड मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार: सिरौलीगौसपुर में कोतवाली बदोसराय पुलिस और स्वाट/सर्विलांस दोनों ने मिलकर की कार्रवाई – Sirauligauspur (Ramnagar) News

बाराबंकी में फर्जी कंपनी एलयूसीसी के माध्यम से करीब 75 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी में शामिल दो वांछित आरोपी को कोतवाली बदोसराय पुलिस और स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने विभिन्न सामग्री भी बरामद की।

.

बता दें कि 22 नवंबर को वादिनी किरन वर्मा, निवासी ग्राम बरोलिया थाना बदोसराय ने थाना बदोसराय में तहरीर दी थी कि एलयूसीसी नामक फर्जी कंपनी के एजेंट रामनरेश वर्मा ने उन्हें कूटरचित बांड देकर 1,25,000 रुपए की धोखाधड़ी की। इसके बाद कंपनी बंद कर दी गई और मालिक फरार हो गए। इस तहरीर पर थाना बदोसराय में अभियुक्त रामनरेश सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया।

विवेचना के दौरान थाना बदोसराय में धोखाधड़ी का शिकार हुए अन्य चार लोगों द्वारा भी आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गई, जिसके आधार पर और मुकदमा दर्ज किया गया।

गिरफ्तारी और बरामदगी स्वाट/सर्विलांस और थाना बदोसराय की संयुक्त पुलिस टीम ने दो प्रमुख वांछित आरोपी, दिनेश सिंह उर्फ डी.के. सिंह निवासी ग्राम अलहदादपुर, थाना राजघाट, जनपद गोरखपुर और संतोष कुमार मिश्रा निवासी ग्राम अहमदपुर, थाना जैदपुर, जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से रजिस्टर बॉन्ड, पासबुक, फोटो फ्रेम सर्टिफिकेट, तीन मोबाइल फोन, एलयूसीसी के दस्तावेज, एक कम्प्यूटर सिस्टम, एक कैश काउन्टर मशीन और एक चार पहिया वाहन बरामद किया।

पांच अन्य आरोपियों को भेजा जेल

इससे पहले इस मामले में पांच अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस प्रशासन ने इस महत्वपूर्ण कार्रवाई को जनता के बीच एक मजबूत संदेश के रूप में देखा है कि धोखाधड़ी और आर्थिक अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

आरोपियों से मिल सकती हैं अहम जानकारियां

कोतवाली बदोसराय के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से और भी अहम जानकारियां मिल सकती हैं, जिनसे अन्य धोखाधड़ी के मामलों का खुलासा हो सकता है। पुलिस टीम की यह सफलता इस बात का संकेत है कि बाराबंकी पुलिस आर्थिक अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पूरी तरह से तत्पर है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button