उत्तर प्रदेश

Principal, teacher suspended, salary hike of three stopped | प्रधानाध्यापक, शिक्षक निलंबित, तीन की रोकी वेतन वृद्धि: फिरोजाबाद में स्कूल शौचालय में ढाई घंटे बंद रहा था कक्षा एक का छात्र, बीएसए ने की कार्रवाई – Firozabad News

फिरोजाबाद के नारखी के प्राथमिक स्कूल मोहम्मद के शौचालय में कक्षा एक का छात्र ढाई घंटे बंद रहने के मामले में बीएसए ने कार्रवाई की है। लापरवाही पर प्रधानाध्यापक, कक्षा एक में तैनात शिक्षिका को निलंबित करते हुए तीन अन्य की अस्थाई वेतन वृद्धि रोक दी है।

.

थाना रजावली क्षेत्र के गांव कंचनपुर टूला निवासी अवनीश कुमार का छह वर्षीय बेटा अंश उक्त स्कूल में कक्षा एक का छात्र है। सोमवार दोपहर तीन बजे छुट्टी होने के बाद प्रधानाध्यापक सहित अन्य शिक्षक, शिक्षिकाएं और शिक्षामित्र अपने घर चले गए थे। इस दौरान अंश स्कूल परिसर में बने शौचालय में बंद रह गया था। स्वजन द्वारा खोजबीन करने के बाद शाम साढ़े पांच बजे उसे शौचालय से निकाला गया था। ग्रामीणों ने शिक्षकों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर हंगामा किया था।

वहीं, दूसरे दिन भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने भी लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। खंड शिक्षाधिकारी उपेंद्र सिंह ने प्रधानाध्यापक के निलंबित करने की संस्तुति करते हुए बीएसए को रिपोर्ट भेजी थी। इसके बाद बीएसए ने सभी शिक्षकों को नोटिस जारी कर तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा था। जिसमें प्रधानाध्यापक ने जवाब नहीं दिया है।

वहीं कक्षा में तैनात शिक्षिका नाजिश फात्मा ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है, कि बच्चा शौचालय में बंद होने की जानकारी नहीं हो सकी। अन्य शिक्षकों का कहना है, कि किसी बच्चे ने शौचालय की कुंदी बाहर से लगा दी थी और उसमें बंद छात्र की आवाज सुनाई नहीं दी।

बीएसए आशीष कुमार पांडेय ने बताया कि प्रधानाध्यापक प्रवीन कुमार शर्मा, कक्षा एक में तैनात शिक्षिका नाजिश फात्मा की घोर लापरवाही मानते हुए निलंबित कर दिया है। वहीं शिक्षक राजेश कुमार, राजकुमार और बृज प्रताप की एक अस्थाई वेतन वृद्धि रोकते हुए शिक्षामित्र सरिता देवी को चेतावनी दी है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button