उत्तर प्रदेश

Girls kidnapped from Meerut recovered from Aligarh | मेरठ से किडनैप बच्चियां अलीगढ़ से बरामद: कार सवार लेकर गए थे; खंडहर धर्मशाला में बांधकर रखा – Meerut News

मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र से गायब हुई दो बच्चियों को अलीगढ़ से बरामद किया गया है। दोनों बच्चियां वहां खंडहर धर्मशाला में बंधक मिली। किसी तरह ग्रामीण यहां पहुंचे दोनों बंधक बच्चियों को वहां से सकुशल बरामद किया है। दोनों बच्चियों से पुलिस अब पूछताछ क

.

ग्रामीणों ने सुनी आवाज छुढ़ाया दोनों बच्चियां छात्राएं हैं। दोनों ही धर्मशाला अलीगड़ गौंडा के रास्ते पर गांव गोविंदपुर फगोई के पास खंडहर में बेहोशी की हालत में मिली। दोनों के हाथ पैरों को रस्सी से बांधा गया था। बताया जा रहा है कि वहां से गुजरते पड़ोसियों, ग्रामीणों ने बच्चियों की आवाज को सुना। ग्रामीण जब खंडहर में गए तो वहां बच्चियों को बंधा देखा तो इन्हें मुक्त कराया और पुलिस को जानकारी दी।

भावनपुर थाने में मुकदमा दर्ज बताया जा रहा है किसी कार सवार ने दोनों बच्चियों को किडनैप कर ले गया था। पूछताछ में पता चला कि गुरुवार को मेरठ में कोचिंग जाते समय कार सवार युवकों ने नशीला पदार्थ सुंघाकर उनका अपहरण कर लिया था। देर शाम मेरठ पुलिस व छात्राओं के स्वजन थाने पहुंचे। दोनों बच्चियों की मिसिंग कंप्लेन भावनपुर थाने में दर्ज है। जिसमें बहला-फुसलाकर ले जाने की बात कही है।

नशीला पदार्थ सुंघाकर किया किडनैप शुक्रवार को एक ग्रामीण दोपहर साइकिल से बाजार जा रहा था। तभी धर्मशाला से चीखने की आवाज आई। इस पर वे अंदर गए तो दो लड़कियां बंधक बनी हुई थीं। अन्य लोग भी आ गए और दोनों को डॉक्टर के पास ले गए। पुलिस बुला ली गई। इंस्पेक्टर राजवीर सिंह ने बताया कि एक की उम्र 17 वर्ष है।

जो मेरठ के भावनपुर क्षेत्र के संजय विहार कालोनी की रहने वाली है। दूसरी की उम्र 19 वर्ष है, जो मुजफ्फरनगर के थाना तितावी क्षेत्र की है। यह मेरठ में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही हैं। दोनों एक ही स्कूल में 12वीं में पढ़ती हैं।

पूछताछ में बताया है कि कोचिंग आते-जाते दो युवक परेशान करता था। मोबाइल नंबर मांगते थे। गुरुवार को भी उसने यही हरकत की और नशीला पदार्थ सुंघा दिया। बेहोश होने लगीं तभी गाड़ी में डाल लिया।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button