उत्तर प्रदेश

Crusher contractor dies after getting stuck in machine in Saharanpur | सहारनपुर में कोल्हू ठेकेदार की मशीन में फंसकर मौत: तेल डालकर सफाई कर रहा था, इस दौरान लोहे की गरारी में फंसकर दब गया – Saharanpur News

देवबंद क्षेत्र के गांव खेड़ा मुगल में 28 वर्षीय तालिब पुत्र कासिम कोल्हू ठेकेदार था।

देवबंद क्षेत्र के गांव खेड़ा मुगल में शुक्रवार को एक दुखद घटना हो गई। यहां कोल्हू ठेकेदार की कोल्हू में फंस जाने से दर्दनाक मौत हो गई। अचानक मौत से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।

.

गांव खेड़ा मुगल में हुआ हादसा

देवबंद क्षेत्र के गांव खेड़ा मुगल में 28 वर्षीय तालिब पुत्र कासिम कोल्हू ठेकेदार था। उसने गांव में ही अपने एक साथी के साथ साझेदारी में कोल्हू लगाया हुआ था। बताया जाता है कि शुक्रवार को वह कोल्हू मशीन में साफ सफाई कर रहा था और उसमें तेल डाल रहा था इसी दौरान वह मशीन में लगी लोहे की गरारी में फंस गया और उसमें दब जाने के कारण तालिब की मौके पर ही मौत हो गई।

इस हादसे के कारण मौके पर अफरा तफरी मच गई वहां काम कर रहे है मजदूरों ने पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई । इस दौरान मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने पुलिस से किसी भी तरह के कार्रवाई करने से इनकार कर दिया इसके बाद परिजन शव को अपने साथ ले गए।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button