Attempt to push girl into prostitution | युवती को देह व्यापार में ढकेलने का प्रयास: लखीमपुर-खीरी एसपी से शिकायत- कार्रवाई की बजाय धमका रहे चौकी इंचार्ज – Lakhimpur-Kheri News

लखीमपुर खीरी के मितौली थाना क्षेत्र में नौकरी लगवाने के बहाने एक युवती को देह व्यापार के धंधे में ढकेलने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। घटना के पीछे एक बड़े गिरोह की संलिप्तता बताई जा रही है। जिसमें कई सफेदपोश लोगों के जुड़े होने का अंदेशा है।
.
पीड़िता का कहना है कि वह पिछले एक महीने से थाने के चक्कर लगा रही है। पर कार्रवाई करने की बजाय चौकी इंचार्ज पीड़िता को ही धमका रहे हैं और सुलह करने का दबाव बना रहे हैं। मामले को लेकर युवती शुक्रवार को एसपी कार्यालय पहुंची और ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की।
अब आइए जानते हैं पूरा मामला…
मितौली थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि उसके पिता का निधन हो चुका है। घर में कोई पुरुष नहीं है। वह अपनी मां के साथ रहती है। युवती ने बताया, ” कुछ महीने पूर्व गांव के ही एक झोलाछाप डॉक्टर ने एक महिला के जरिए नौकरी का ऑफर भिजवाया था। इसके बाद, एक व्यक्ति गुड्डू ने फोन पर उससे बात की और लाखों रुपए की नौकरी का झांसा दिया। बाद में सीतापुर के एक युवक, योगेश, जिसने खुद को दरोगा बताया, ने फोन पर बात की। योगेश ने कहा कि पहले पुलिस की तरह कद-काठी की जांच होगी। अगर पसंद आ गई तो करोड़ों रुपए मिलेंगे।
अपनी सूझबूझ से बची युवती की अस्मिता
गुड्डू और योगेश ने लड़की को 25 अक्टूबर को एक सफेद कार (UP 32 MY 7261) से सीतापुर ले जाने की योजना बनाई। लेकिन लड़की को उनकी मंशा पर शक हुआ। उसने न सिर्फ कार में बैठने से इनकार किया, बल्कि गाड़ी का वीडियो बनाकर सबूत के तौर पर सुरक्षित कर लिया।
आरोपी दे रहे धमकी
युवती ने बताया कि कार में बैठने से इनकार करने और साक्ष्य जुटाने के बाद से आरोपियों की ओर से उसके पास धमकी भरे कॉल्स आ रहे हैं। युवती ने बताया कि उसने इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत स्थानीय पुलिस और आईजीआरएस पोर्टल पर की, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। उल्टा, कस्ता चौकी इंचार्ज पर लड़की को हस्ताक्षर कर सुलहनामा करने के लिए धमकाने लगे।
एसपी से न्याय की गुहार एक महीने तक पुलिस की निष्क्रियता से परेशान किशोरी ने अब एसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता ने अपने पास मौजूद सभी सबूत एसपी को सौंप दिए हैं और न्याय की उम्मीद जताई है।