More than 15 green trees were cut down in Mathura | मथुरा में 15 से अधिक हरे भरे पेड़ काटे गए: चेयरमैन प्रतिनिधि पर पर आरोप, दो दिन से जेसीबी की मदद से उखड़वा रहे थे – Mathura News

ग्रामीणों ने चेयरमेन प्रतिनिधि पर विरोध करने पर मारपीट और गाली गलौज करने व धमकी देने का भी आरोप लगाया है।
मथुरा में समूचे विश्व को पर्यावरण का संदेश देने वाले नन्दलाल के गांव नंदगांव तीर्थ स्थल में ही नगर पंचायत अध्यक्षा के पति ने दर्जनों हरे वृक्षों को बड़ी बेरहमी से जेसीबी मशीन से जड़ सहित उखड़वा दिया। वहीं तमाम अन्य पेड़ों को भी कटवा दिया। ग्रामीणों ने च
.
इस मामले में वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया और विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है।
नगर पंचायत नंदगांव द्वारा यशोदा कुंड के निकट, परिक्रमा मार्ग के किनारे दर्जनों पेड़ो को जेसीबी मशीन से उखाड़ फेंका और इतने ही पेड़ो को कटवा दिया। पेड़ो को काटने और उखाड़ने का काम पिछले दो दिनों से चल रहा था। जबकि इसकी शिकायत ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से की तो डीएफओ ने रेंजर कोसी राजकुमार पाठक को मौके पर जांच के लिए भेजा।
हरे भरे पेड़ों को काट दिया गया।
राजकुमार पाठक के अनुसार करीब एक दर्जन बड़े पेड़ो को जड़ सहित जेसीबी मशीन द्वारा उखाड़ा गया हैं, वहीं तमाम पेड़ो को कुल्हाड़ी आदि से काटा गया हैं। उन्होंने कहा कि ताज ट्रेपीजियम जोन के अंतर्गत बिना अनुमति के पेड़ों को उखाड़ गया है और काटा गया है। जोकि अपराध हैं। उन्होंने कहा की इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रहीं है।
वहीं स्थानीय कोली समाज के लोगों का आरोप हैं की ये जमीन उनकी हैं, करीब पचास वर्ष से वो वहां पर अपने पशुओ को बांधते आ रहें हैं। अब चेयरमेन प्रतिनिधि ने दबंगई दिखाते हुए उनकी जमीन पर जबरन जेसीबी मशीन चलवा दी हैं और दर्जनों पेड़ो को उखाड़ कर नष्ट कर दिया। जिससे तमाम जीव जन्तु भी मशीन आदि से दबकर मर भी गये। उन्होंने चेयरमैन प्रतिनिधि भी सिंह पर गाली गलौज और मारपीट करने व धमकी देने का भी आरोप लगाया है।