उत्तर प्रदेश

meerut news meerut crime meerut crime news meerut police dm meerut Shahid Akhlaq could not give any answer regarding the meat | 18 फीट ऊंची मंजिल में घुसा बदमाश: मेरठ में चुराए 5 लाख, सीसीटीवी में हुआ कैद – Meerut News

मेरठ में हारमनी इन होटल के पास रात पीछे से नाले के रास्ते से एक चोर 18 फीट ऊंची बिल्डिंग में घुसा। छत तोड़ने के बाद वह भीतर शोरूम में पहुंच गया। 30 मिनट तक शोरूम के अंदर रहकर उसने पांच लाख तीस हजार रुपए चोरी कर लिए। सीसीटीवी फुटेज में बदमाश कैद हो गय

.

सिविल लाइंस के साकेत मानसरोवर में अंशुल गोयल का परिवार रहता है I गोयल बाथ के नाम से उनके शहर में तीन शोरूम है। एक शोरूम छीपी टैंक, दूसरा रुड़की रोड और तीसरा गढ़ रोड पर हारमनी इन होटल के पास है। शोरूम की बिल्डिंग की आगे से ऊंचाई 40 फीट की हैI रात को पीछे से नाले के रास्ते एक चोर 18 फीट ऊंची बिल्डिंग पर घुसा। छत तोड़ने के बाद अंदर शोरूम में पहुंच गया। करीब तीस मिनट तक शोरूम के अंदर रहा। उसने शोरूम के अंदर से लाकर तोड़कर पांच लाख तीस हजार की नकदी चोरी की। सीसीटीवी फुटेज से सामने आया कि बदमाश ने दुकान में रखे सामान को छेड़ा तक नहीं। यानि चोर को पहले से पता था कि दुकान के अंदर मोटी रकम है। अंशुल गोयल की तरफ से नौचंदी पुलिस को शोरूम के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज दे दी है। फुटेज में चोर जैकेट से चेहरा छिपाकर शोरूम के अंदर जा रहा है। सीओ अभिषेक तिवारी ने बताया कि पुलिस की टीम लगा दी गई है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button