Investigation of expenditure on development work begins in Balrampur | बलरामपुर में विकास कार्यों के खर्चे की जांच शुरू: डीपीआरओ ने सभी ब्लॉकों के एडीओ पंचायत से मांगा ब्योरा – Balrampur News

बलरामपुर के सभी ग्राम पंचायत में किए गए विकास कार्यों के खर्चों की अब जांच शुरू हो गई है। जिले के नव विकास खंडों के सभी एडीओ पंचायत से विकास कार्यों का ब्यौरा बलरामपुर डीपीआरओ ने मांगा है। जिले से लगातार शिकायतें भी इस संबंध में मिलती रहती है, साथ ही
.
डीपीआरओ श्रेया उपाध्याय ने जिले के सभी नौ ब्लॉकों के एडीओ पंचायतों को खर्च का ब्योरा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। यदि जांच में कहीं गड़बड़ी मिलती है, तो फंड को रोक दिया जाएगा।
डीपीआरओ बोले- एडीओ पंचायतों को दिया है निर्देश
डीपीआरओ का कहना है कि ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित अनटाइड फंड, जन आरोग्य समिति एवं वीएचएसएनसी के खातों से खर्च की गई धनराशि की जांच शुरू हुई है। डीपीआरओ ने खर्च धनराशि का विवरण उपलब्ध कराने का निर्देश सभी एडीओ पंचायतों को दिया है। ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न प्रकार के कार्यों के सत्यापन के लिए विषयगत 3 खातों का संचालन किया जाता है।
इसमें अनटाइड खाता प्रधान एवं एएनएम के संयुक्त हस्ताक्षर से (वार्षिक प्राप्त धनराशि 10 हजार रुपए), जन आरोग्य समिति प्रधान व सीएचओ के संयुक्त हस्ताक्षर से (वार्षिक प्राप्त धनराशि 40 हजार रुपए) तथा वीएचएसएनसी खाता प्रधान व आशा के संयुक्त हस्ताक्षर से (वार्षिक प्राप्त धनराशि 10 हजार रुपए) संचालित किया जाता है। एडीओ पंचायतों को निर्धारित प्रारूप पर अनटाइड एवं जनआरोग्य समिति खाते में उपलब्ध धनराशि का विवरण शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।