Gonda DM reviewed the water life mission | गोंडा DM ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा: अधिकारियों को दिए निर्देश- खराब पाइपलाइनों को तत्काल करवाएं दुरुस्त – Gonda News

गोंडा जिला कलेक्ट्रेट सभागार में रविवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जल जीवन मिशन “हर घर नल से जल” योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में चल रहे निर्माण कार्यों, परियोजनाओं की गुणवत्ता, और उनसे संबंधित समस्याओं पर गहन चर्चा की गई।
.
जिलाधिकारी ने जल निगम के अधिशासी अभियंता से पेयजल परियोजनाओं और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की प्रगति रिपोर्ट ली। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश देते हुए कहा कि जिन परियोजनाओं में भूमि विवाद या अन्य समस्याएं हैं, उन्हें उपजिलाधिकारी के सहयोग से तुरंत हल किया जाए।
पाइपलाइन से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के सख्त निर्देश
बैठक के दौरान नेहा शर्मा ने कहा कि जिन गांवों में पाइपलाइन बिछाने के कारण सड़कों को नुकसान पहुंचा है, वहां की मरम्मत कार्यदायी संस्थाओं द्वारा तुरंत कराया जाए। मरम्मत में लापरवाही बरतने पर संबंधित एजेंसियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
गुणवत्ता पर विशेष जोर
जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत सभी कार्य मानकों के अनुरूप और निर्धारित गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं। यदि किसी भी स्तर पर शिकायत या समस्या सामने आती है, तो उसे तुरंत सुलझाया जाए।
जनपद के मार्गों को जल्द ठीक कराने के आदेश
बैठक में जनपद की सभी सड़कों को समय पर ठीक कराने और मरम्मत कार्य पूरा होने पर स्थानीय लोगों को सूचित करने का निर्देश दिया गया। इससे आवागमन में किसी प्रकार की समस्या न हो। बैठक में जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, एक्सईएन जल निगम धर्मेंद्र कुमार समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।