उत्तर प्रदेश
Lucknow – Dengue attack continues in urban areas, 17 cases reported in 24 hours | शहरी इलाकों में डेंगू का अटैक जारी: लखनऊ में 24 घंटे में मिले 17 नए मरीज, 876 घरों में निरीक्षण – Lucknow News

लखनऊ में डेंगू प्रभावित इलाकों का स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया।
लखनऊ में डेंगू का अटैक जारी है। 24 घंटे के भीतर डेंगू के 17 नए मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा मलेरियाके भी 3 नए मरीज मिले है।
.
यहां मिले सबसे ज्यादा मरीज
सीएमओ डॉ.एनबी सिंह के मुताबिक अलीगंज में चार और इंदिरा नगर व आलमबाग में तीन-तीन मरीज मिले हैं। ऐसे ही हजरतगंज व बाजारखाला में दो-दो, ऐशबाग, मोहनलालगंज व मलिहाबाद में एक-एक डेंगू मरीज पाया गया है। वहीं, मलेरिया के तीन मरीज हजरतगंज, अलीगंज ओर चिनहट में मिले हैं।
876 घरों में निरीक्षण
सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और मलेरिया की टीमों ने 876 घरों में निरीक्षण किया गया।