Firing at petrol pump in Kaushambi | कौशांबी में पेट्रोल पंप पर फायरिंग: एसपी बोले- आरोपी को पकड़ने की कोशिश जारी, संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही – Kaushambi News

कौशांबी के पिपरी थाना क्षेत्र के दुल्हापुर पेट्रोल पंप पर हुए फायरिंग मामले में पुलिस ने पूरे दिन जांच और दबिश की कार्रवाई की, लेकिन बदमाशों का कोई पता नहीं चला। एसपी का कहना है कि पुलिस को घटनास्थल से कुछ अहम सबूत मिले हैं और बदमाशों के संभावित ठिका
.
दुल्हापुर गांव के पेट्रोल पंप पर शुक्रवार सुबह करीब सवा 10 बजे रुपये के लेन-देन में विवाद के बाद अज्ञात बदमाशों ने गोलियां चला दीं। फायरिंग में पेट्रोल पंप के मालिक ननकी देवी और उनका बेटा दीपेन्द्र सिंह घायल हो गया।
घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई
दीपेन्द्र सिंह को पेट में गोली लगी। जबकि ननकी देवी के हाथ में गोली लगी। स्थानीय लोगों ने उन्हें चायल सीएचसी पहुंचाया। जहां से उन्हें प्रयागराज के स्वरूप रानी अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने बताया कि उनका ऑपरेशन किया गया है। दीपेन्द्र की हालत अगले 24 घंटे तक गंभीर बनी हुई है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह घटना एक बाइक सवार युवक और पंप मालिक के बीच 100 रुपये के पेट्रोल को लेकर हुए विवाद के बाद हुई। युवक ने कम पैसे देने पर गुस्से में आकर दीपेन्द्र को पेट में गोली मार दी। बेटे को बचाने की कोशिश में ननकी देवी को भी गोली लग गई। इसके बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस ने घटनास्थल की जांच के लिए फारेंसिक टीम को बुलाया। जांच में पता चला कि जिस हथियार से गोली चलाई गई, वह पिस्टल थी, न कि तमंचा। फारेंसिक टीम ने घटनास्थल से गोली के खोखे, खून और अन्य सबूत जुटाए हैं।
एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस को बदमाशों के ठिकानों का सुराग मिला है। उन्हें पकड़ने के लिए तीन टीमों को गठित किया गया है। प्रारंभिक जांच में यह साफ हुआ है कि विवाद पेट्रोल के रुपये को लेकर हुआ था। घटना के पीछे 100 रुपये का ही मामूली विवाद था।