उत्तर प्रदेश

A pickup loaded with straw went out of control and overturned in Barabanki | बाराबंकी में भूसा लदा पिकअप अनियंत्रित होकर पलटा: हादसे में गाड़ी के नीचे दब गया बाइक सवार अधेड़, जिला अस्पताल में मौत – Barabanki News

अनियंत्रित होकर पलटे पिकअप का सामान ठीक करते स्थानीय लोग।

निन्दूरा (बाराबंकी): बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार से जा रही भूसा लदी पिकअप डाला बाइक सवार पर पलट गई, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल ग्रामीणों की मदद से पिकअप को हटाकर घायल को न

.

कपड़े की दुकान पर काम करते थे रईस

बता दें कि बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कतुरी कला निवासी रईस अहमद (55) पुत्र नब्बू हसन बुधवार को बड्डूपुर कस्बे में कपड़े की दुकान लगा कर घर वापस लौट रहे थे। लखनऊ महमूदाबाद मार्ग पर स्थित मदरसे के पास तेज रफ्तार से आ रही भूसा लदी पिकअप अनियंत्रित हो गई और बाइक सवार रईस के ऊपर पलट गई। पिकअप के नीचे दबने से रईस गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं हादसे के बाद मार्ग पर जाम की स्थिति पैदा हो गई।

सूचना मिलने पर पुलिस और स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने पिकअप के नीचे दबे रईस को निकालने के लिए पहले भूसा हटवाया और फिर पिकअप को उठाकर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवा भेजा। जहां चिकित्सकों ने उनकी स्थिति को गंभीर बताते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान रईस अहमद की मौत हो गई।

हादसे के कारण रोड पर लगा भारी जाम

पिकअप के पलटने से न केवल बाइक सवार को चोटें आईं, बल्कि रोड पर भारी जाम की स्थिति भी बन गई। राहगीरों और अन्य वाहन चालकों को घंटों परेशान होना पड़ा, क्योंकि पुलिस और स्थानीय लोग पिकअप को उठाने में लगे थे।

थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया भूसा लदा पिकअप डाला अनियंत्रित होकर बाइक सवार पर पलट गया था। घायल को अपने निजी वाहन से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां पर चिकित्सक ने घायल को मृत घोषित कर दिया।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button