उत्तर प्रदेश

Special Judge Dr. Anil Kumar Singh case Aligarh | अलीगढ़ में जज प्रकरण में नए सिरे से जांच: 29 अक्टूबर को बोलेरो सवार बदमाशों ने पीछा किया था, पुलिस ने लोगों से की पूछताछ – Aligarh News

अनिल सिंह ने सोफा पुलिस चौकी पर पहुंचकर बयान दिए थे और विवेचक को घटना स्थल दिखाया था। -प्रतीकात्मक फोटो

विशेष न्यायाधीश डॉ अनिल कुमार सिंह के प्रकरण में पुलिस अब नए सिरे से छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने सुजानपुर गेट से सोफा नहर तक दो किलोमीटर दायरे में दुकानदारों से घटना के बारे में पूछताछ की और इलाके के सीसीटीवी को चेक किया।

.

29 अक्तूबर को बोलेरो सवार बदमाशों ने पीछा किया था

दरअसल डॉ अनिल कुमार सिंह फर्रुखाबाद में तैनात हैं। थाना खैर क्षेत्र में 29 अक्तूबर को बोलेरो सवार बदमाशों ने उनका पीछा किया था। असलहा दिखाकर उन्हें रोकने की कोशिश की थी। वह घटना के समय नोएडा स्थित अपने घर जा रहे थे। इस मामले में नौ नवंबर को विशेष न्यायाधीश ने ई-मेल के माध्यम से पश्चिमी यूपी के कुख्यात सुंदर भाटी व उसके गैंग पर हमला करने का संदेह जताया था और कहा था कि उन्होंने नोएडा में तैनाती के दौरान इस गिरोह के सदस्यों को सजा सुनाई थी। इसी बदला लेने के लिए घटना की कोशिश की गई।

बोलेरो का जो नंबर बताया गया है, वह अलीगढ़ में पंजीकृत नहीं मिला है

शुरू में जट्टारी से बोलेरो सवारों के पीछा करने की बात कही गई थी। बोलेरो का जो नंबर बताया गया है, वह अलीगढ़ में पंजीकृत नहीं मिला है। डॉ. अनिल सिंह ने इस संबंध में सोफा पुलिस चौकी पर पहुंचकर बयान दिए थे और विवेचक को घटना स्थल दिखाया था। सुजानपुर गेट से बदमाशों ने उनका पीछा शुरू किया था। पुलिस यह भी मानकर चल रही है कि बदमाशों ने भ्रमित करने के लिए कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर रैकी की हो।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button