The tantrik forced his wife to have an illicit relationship | तांत्रिक ने पत्नी पर अवैध संबंध का बनाया दबाव: विरोध करने पर बेटे की हत्या की दी धमकी, मेरठ में महिला ने एसएसपी से की शिकायत – Meerut News

आरोपी की धमकी से विवाहिता डर गई और अपने बेटे को लेकर पति के पास से भाग आई।
मेरठ के लोहियानगर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता ने अपने तांत्रिक पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि उसका पति करीब 5 साल से तंत्र क्रिया करता आ रहा है। आरोपी तांत्रिक ने अपनी पत्नी पर भी तंत्रविद्या कर उसे अपने वश में कर लिया। पैस
.
आरोपी की धमकी से विवाहिता डर गई और अपने बेटे को लेकर पति के पास से भाग आई। आरोप है कि पति उसकी तलाश कर रहा है। विवाहिता ने मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी। पीड़िता ने एसएसपी से कार्रवाई के लिए गुहार लगाई है।
सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची थी
जाकिर कॉलोनी की रहने वाली एक विवाहिता ने सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर बताया कि उसका पति काफी समय से तंत्रविद्या का काम करता है। विवाहिता का आरोप है कि उसका पति तंत्रविद्या का इलाज कराने पहुंचने वाले मरीजों से अवैध संबंध बनाने का दबाव बना रहा था। विवाहिता ने आरोपी पति का विरोध किया तो उसने अपने ही 2 साल के बेटे की बलि देने का प्रयास कर दिया। और आरोपी अपने बेटे के सीने पर पैर रखकर खड़ा हो गया महिला किसी तरह अपने बेटे की जान बचाकर आरोपी के पास से भाग आई और उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी।
आरोप है कि पुलिस ने आरोपी तांत्रिक पर कार्यवाही नहीं की पीड़ित ने सोमवार को एसएसपी से आरोपी पति पर कार्यवाही की मांग की है मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने पीड़िता को कार्यवाही का आश्वासन दिया है।