Even today there will be no touch darshan in Shri Kashi Vishwanath Dham Decision taken due to crowd of devotees coming on Dev-Diwali, long queues are forming in the temple | श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में आज भी नहीं होंगे स्पर्श दर्शन: श्रद्धालुओं की भीड़ पर फैसला, सुरक्षा में मिलेंगे बुलेट प्रूफ वाहन – Varanasi News

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में रविवार यानि आज भी श्रद्धालुओं को स्पर्श दर्शन नहीं मिल पाएंगे। काशी विश्वनाथ न्यास ने 17 नवंबर को आम श्रद्धालुओं के लिए बाबा के स्पर्श दर्शन पर रोक लगाई है। इससे पहले 15 और 16 नवंबर को भी स्पर्श दर्शन बंद थे। देव दीपावली
.
उधर, मंडलायुक्त सभागार में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम की स्थायी सुरक्षा समिति की बैठक हुई, जिसमें तय हुआ कि सुरक्षा व्यवस्था में तकनीक का अधिक से अधिक इस्तेमाल किया जाए। विश्वनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए शासन स्तर से बुलेट प्रूफ वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे। सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने को मॉक ड्रिल पर जोर दिया जाएगा। श्रद्धालुओं के प्रति सुरक्षा कर्मियों के विनम्र व्यवहार के लिए उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा।
काशी विश्वनाथ मंदिर में शनिवार को सुबह से लेकर रात तक लंबी कतारें लगी रही, इसके बाद रविवार को भी स्पर्श दर्शन पर रोक लगाने का फैसला लिया गया।
स्थायी सुरक्षा समिति के सदस्यों ने विश्वनाथ धाम और ज्ञानवापी परिसर का निरीक्षण किया। सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस पीएसी और सीआरपीएफ के जवानों समिति के सदस्यों ने बातचीत कर उन्हें ड्यूटी के दौरान हमेशा अतिरिक्त सतर्कता बरतने के लिए निर्देशित किया। विश्वनाथ धाम गंगा द्वार पर मोटरबोट से निगरानी और पेट्रोलिंग का सुझाव दिया गया, जिस पर अधिकांश सदस्य सहमत रहे।
काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से बताया गया कि देव दीपावली के पावन पर्व पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या में अत्यधिक वृद्धि हुई, इसके बाद लगातार शनिवार को भी श्रद्धालुओं की लंबी कतार रही। सभी गेटों से प्रतिघंटे हजारों श्रद्धालुओं का प्रवेश हुआ, जिसके चलते बड़ी व्यवस्था की गई। इस कारण, सुरक्षा और व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए लगातार तीसरे दिन आज यानि 17 नवंबर को बाबा विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे।
एसडीएम विश्वनाथ धाम ने बताया- देव दीपावली पर कई दिन पहले से ही लोगों ने ऑनलाइन बुकिंग करवा रखी है। ऐसे में मंदिर में स्पर्श दर्शन और ऑनलाइन बुकिंग 16 तक बंद की गई थी। न्यास ने श्रद्धालुओं से दर्शनार्थी लाइन में खड़े होकर बाबा का दर्शन करने और व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है। ऑनलाइन दर्शन, ऑनलाइन आरती टिकट की बुकिंग के सभी स्लॉट फुल हैं।