Azamgarh’s laborer died in Bangalore | आजमगढ़ के मजदूर की बैंगलोर में मौत: शनिवार को परिजनों को मिली सूचना ट्रेन ने मारी थी टक्कर इलाज के दौरान मौत, देर रात बेंगलुरु रवाना हुए परिजन – Azamgarh News

आजमगढ़ के युवक की बेंगलुरु में ट्रेन हादसे में मौत, परिजनों में कोहराम।
आजमगढ़ जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत जीयनपुर के नौसहरा निवासी मजदूर की बंगलौर में अनंतपुर रेलवे स्टेशन पर दुर्घटना में मौत हो गई। बेंगलुरु में मौत की सूचना आजमगढ़ जिले के जीयनपुर पुलिस को दी जिसके बाद जीयनपुर थाने की पुलिस ने इस मामले
.
बेंगलुरु में मजदूरी करता था मृतक
आजमगढ़ जिले के जीयनपुर थाना क्षेत्र के कस्बा के नौसहरा निवासी प्रभुनाथ 41 पुत्र परमेश्वर जो बेंगलुरु में मजदूरी कर अपने परिवार की आजीविका चलाने का कार्य करता था।
बेंगलुरु के अनंतपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से टक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल मजदूर को आस पास के लोगों को मदद से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान मजदूर की मौत हो गई।
मृतक प्रभुनाथ चार भाइयों में तीसरे स्थान पर रहा. माता-पिता की पूर्व में मौत हो चुकी है। मृतक की पत्नी शकुंतला देवी दो पुत्र और दो पुत्री हैं। मृतक प्रभु राम परिवार की आजीविका चलाने के लिए बेंगलुरु में मजदूरी का कार्य करता था। थाने से मौत की सूचना मिलने के बाद परिजन बैंगलोर जाने की तैयारी में जुट गए हैं। कोई घटना की सूचना मिलने के बाद रोते बिलखते परिजनों को ग्रामीणों ने सांत्वना दी।