Uttar Pradesh Assembly by-election, Kanpur Sisamau Assembly by-election, Police action against criminals living in Sisamau assembly in Kanpur, Police banned two and a half thousand people of Sisamau. | सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में पुलिस का एक्शन: 2430 लोग पाबंद, 142 अपराधियों पर लगा गुंडा एक्ट, शांतिभंग में 151 को जेल भेजा, 1209 असलहे जमा कराए – Kanpur News

पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में अफसरों के साथ पैदल गश्त करते हुए।
कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव के दौरान एक्शन में है। अधिसूचना लागू होने के बाद से पुलिस ने सीसामऊ विधानसभा में अपराधियों की कमर तोड़ दी है। अराजक तत्वों को पाबंद करने, गुंडा एक्ट, शांतिभंग में जेल भेजने और लाइंसेंसी असलहे जमा करान
.
चेकिंग के दौरान शराब, चरस और नगदी भी हुई बरामद
डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि सीसामऊ विधानसभा में उपचुनाव में लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए पुलिस प्लानिंग से काम कर रही है। इसके लिए सीसामऊ विधानसभा में सबसे पहले तो जिन लोगों से शांति भंग का खतरा है ऐसे 2430 लोगों को पाबंद कर दिया गया। माहौल बिगाड़ने वाले 145 लोगों को अब तक शांतिभग में जेल भेजा गया है। 142 लोगों पर 110 जी के तहत मिनी गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है। 25 अपराधियों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है। इलाके में चेकिंग के दौरान 125 लीटर देशी शराब, 607 ग्राम चरस बरामद करने के साथ ही करीब 15 लाख रुपए कैश सीज किया गया है। डीसीपी ने बताया कि लगातार यह कार्रवाई जारी है।
सेना के अफसरों के साथ पैदल गश्त करते हुए पुलिस अफसर।
डीसीपी ने बताया कि अभी तक सीसामऊ में पूर्व के नेताओं के संरक्षण में अवैध धंधे खूब फल-फूल रहे थे। अब पुलिस और जिला प्रशासन ने एक्शन लिया है। इससे अपराधियों के बीच दहशत का माहौल है। अगर किसी ने चुनाव तक माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

नॉनवेज शॉप पर छापेमारी की दौरान सेना के जवान।
पहली बार विधानसभा चुनाव में सेना लगाकर कार्रवाई
अभी तक आपने डायलॉ में ही सुना होगा कि सेना लगाकर कार्रवाई होगी, लेकिन कानपुर के सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव में यहां पर हकीकत में सेना लगाकर कार्रवाई की जा रही है। बिजली चोरों, अवैध चिकन और मटन की दुकानों और अवैध निर्माण पर शिकंजा कसने के दौरान संबंधित विभाग के साथ बीएसएफ भी मौके पर पहुंच रही है। बीएसएफ चुनाव के दौरान इलाके में सुरक्षा के लिए लगाया गया है, लेकिन छापेमारी के दौरान भी पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के साथ भी मूवमेंट कर रही है।

केस्को की रेड के दौरान भी सेना के जवान रहे मौजूद।
बिजली चोरी, अवैध निर्माण समेत अन्य पर भी शिकंजा
कानपुर पुलिस ही नहीं सभी विभाग उपचुनाव में सक्रिय हो गए और सीसामऊ में ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे हैं। केडीए ने 40 से ज्यादा अवैध रूप से भवनों के बेसमेंट को सील कर दिया है। कई अवैध निर्माण पर शिकंजा कसा है। इसके साथ ही केस्को की टीमें लगातार छापेमारी करके बड़े पैमाने पर बिजली चोरों को पकड़ा और एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं, दूसरी तरफ खाद्य विभाग ने इलाके में चल रही अवैध रूप से चिकन-मटन की दुकानों पर भी कार्रवाई की है। इसी तरह अलग-अलग विभाग सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में एक्शन में हैं।